Nagpur News: सह दुय्यम निबंधक कपले सस्पेंड, राजस्व मंत्री बावनकुले को टेबल की दराज में मिली थी नकदी

सह दुय्यम निबंधक कपले सस्पेंड, राजस्व मंत्री बावनकुले को टेबल की दराज में मिली थी नकदी
  • सरकारी काम के लिए रिश्वत मांगने की मिली थी शिकायतें
  • राजस्व मंत्री बावनकुले को टेबल की दराज में मिली थी नकदी

Nagpur News. राजस्व विभाग ने खामला के रजिस्ट्रार आफिस के सह दुय्यम निबंधक ए. टी. कपले को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को खामला के दुय्यम उपनिबंधक कार्यालय में ‘छापा’ मारने से महकमे में हड़कंप मच गया था। राजस्व मंत्री को टेबल की दराज में नगद 5 हजार रुपए मिले थे। राजस्व मंत्री के आदेश पर मामले की जांच पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने सह दुय्यम निबंधक कपले का बयान दर्ज कर 5 हजार रुपए जब्त किए है।

राजस्व मंत्री बावनकुले ने खामला के रजिस्ट्रार आफिस में छापा मारकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की थी। सह दुय्यम निबंधक कपले की टेबल की दराज में 5 हजार रुपए मिले थे। सह दुय्यम निबंधक कपले ने यह रकम उसकी खुद की होने का दावा किया था। मंत्री बावनकुले ने बताया था कि एजंटों के माध्यम से रिश्वत मांगने की शिकायतें मिलने के बाद यहां कार्रवाई की गई। पुलिस की जांच जारी है।

इस बीच गुरुवार को राजस्व विभाग ने एक आदेश जारी करके ए. टी. कपले को सस्पेंड कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें मुख्यालय में ही रहना पड़ेगा। मुख्यालय छोड़ने के पहले उन्हें अथारिटी से अनुमति लेनी होगी। निलंबन के दौरान प्रायवेट नौकरी करने या व्यवसाय करने पर पाबंदी रहेगी। महाराष्ट्र नागरी सेवा नियम 1979 के नियम 3 का भंग होने से उन्हें सस्पेंड किया गया है।

राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने नागरिकों से अपील की कि अगर कोई भी सरकारी काम के लिए रिश्वत या अन्य कोई चीज़ मांगता है, तो वे सीधे उनसे शिकायत करें। सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। पारदर्शी प्रशासन हमारा लक्ष्य है। सब रजिस्ट्रार आफिसों का आैचक निरीक्षण करने का काम जारी रहेगा।

Created On :   9 Oct 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story