Amravati News: अमरावती के स्पॉ 99 मसाज सेंटर में देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़

अमरावती के स्पॉ 99 मसाज सेंटर में देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़
  • 1.14 लाख का माल जब्त
  • दो मुख्य आरोपी फरार

Amravati News शहर पुलिस की अपराध शाखा ने पंटर को भेजकर नेक्स्ट लेवल मॉल स्थित ‘स्पॉ 99’ मसाज सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाडगेनगर थाना क्षेत्र स्थित उक्त स्पा में मसाज थेरेपी के नाम पर अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने स्पॉट पर पंटर भेजा और संकेत मिलते ही अपराध शाखा यूनिट-2 की टीम ने पंचों की उपस्थिति में छापेमारी की।

छापे के दौरान स्पा में देह व्यापार चल रहा था, इसकी पुष्टि होते ही स्पा मैनेजर नीरजसिंह भवरसिंह पंड्या (35), निवासी दस्तूर नगर, चैतन्य कॉलोनी, अमरावती को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह यह धंधा मालिकों के निर्देश पर संचालित कर रहा था। स्पा सेंटर से पुलिस ने मोबाइल फोन, आपत्तिजनक वस्तुएं और नकद मिलाकर कुल 1,14,700 रुपये का माल जब्त किया है।

नीरजसिंह ने बताया कि स्पा का मालिक राकेश रावल, निवासी तहसील जावरा, जिला रतलाम (मध्यप्रदेश) है, जबकि दुकान का रजिस्ट्रार अभिजीत दिलीप लोखंडे (38), निवासी जुनी बस्ती, रहाटगांव, शिवाजी नगर, अमरावती है। दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गाडगेनगर थाने में इन आरोपियों के खिलाफ अनैतिक मानवी व्यापार प्रतिबंधक अधिनियम(पीटा एक्ट) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच गाडगेनगर पुलिस कर रही है।


Created On :   3 July 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story