Amravati News: शिवणगांव में फिर भूकंप के झटके बर्तन गिरे और दीवारों में आईंं दरारें

दहल उठे लोग, घबराकर घरों से निकले बाहर, रात भर जागते रहे

Amravati News तिवसा तहसील के शिवणगांव में भूकंप के झटकों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक माह में लगातार दूसरी बार रविवार की देर रात यहां भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए। जमीन हिलते ही गांव के लोग रात लगभग 11.30 से 11.45 बजे के दौरान दहशत में ठंड के बावजूद घरों से बाहर निकल आए। ग्रामवासियों का कहना है कि अचानक कंपन महसूस हुआ और देखते ही देखते घर में बर्तन भी गिर पड़े। डर के मारे ग्रामवासी रातभर जागते रहे। दूसरे दिन कुछ मकानों की दीवारों में दरारें देखी गईं। इसके बावजूद जिला प्रशासन सोमवार सुबह तक इस गंभीर स्थिति से अनजान रहा।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि मोर्शी के अपर वर्धा जलाशय पर लगाया गया भूकंप मापक यंत्र करीब पांच वर्षों से बंद है, जिसके कारण रविवार की रात आए झटकों की तीव्रता दर्ज नहीं हो पाई। सोमवार दोपहर तक जिला प्रशासन के पास झटकों की तीव्रता, केंद्र बिंदू और प्रकृति को लेकर कोई अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं थी।

17 अक्टूबर की जांच रिपोर्ट भी अब तक लंबित : गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को भी शिवणगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने नागपुर की जिओलॉजिकल टीम को जांच के लिए भेजा था, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद रिपोर्ट अब तक प्रशासन को प्राप्त नहीं हुई। ऐसे में रविवार के झटकों का स्वरूप भूकंप था या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है।

यशोमति ने जिलाधिकारी से की बात : पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने सोमवार को जिलाधिकारी से फोन पर चर्चा कर स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लगातार झटके लगने से ग्रामीणों में भारी दहशत है । जिससे लोग भयभीत होकर घरों से बाहर आ जाते हैं। प्रशासन को उचित उपाय योजना बनानी चाहिए।

26 को आएंगे विशेषज्ञ : 26 नवंबर को शिवणगांव में छत्रपति संभाजी नगर के एपीजे अब्दुल कलाम खगोल अंतरिक्ष के संचालक श्रीनिवास औधकर आ रहे हैं। जो ग्रामवासियों से भूकंप की स्थिति को लेकर चर्चा करेंगे।

Created On :   25 Nov 2025 3:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story