Amravati News: खेत में पानी दे रहे किसान पर घात लगाए बैठे बाघ ने किया हमला

खेत में पानी दे रहे किसान पर घात लगाए बैठे बाघ ने किया हमला
किसान ने सूझबूझ दिखाते हुए भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई

Amravati News पथ्रोट थाना क्षेत्र के वाघडोह गांव के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। रायपुर-चौर्यामल खेत शिवार में अपने खेत में कपास की फसल को पानी दे रहे किसान रवि राजने पर अचानक बाघ ने झपट्टा मारा। किसान ने सूझबूझ दिखाते हुए भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना सुबह करीब 9.30 बजे घटी।

जंगली सुअर का किया शिकार : सूत्रों के अनुसार, बाघ अपने मुंह में जंगली सुअर का शिकार लेकर जा रहा था। इसी दौरान उसकी नजर खेत में मौजूद किसान पर पड़ गई और वह उसकी ओर झपटा। किसान ने शोर मचाते हुए दौड़ लगाई, जिससे बाघ पीछे हट गया और बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद किसान व ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी हाते अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और पंचनामा किया। वाघडोह के पुलिस पाटिल सुभाष काकड़ ने घटना की जानकारी तुरंत पथ्रोट पुलिस और वन विभाग को दी।

किसानों में भारी दहशत : वन अधिकारी हाते ने बताया कि जल्द ही रेस्क्यू टीम घटनास्थल का दौरा करेगी। क्षेत्र में कैमरे लगाए जाएंगे और वन विभाग द्वारा लगातार गश्त बढ़ाई जाएगी, ताकि बाघ की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके और किसानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों ने खेतों के आसपास सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग की है।

Created On :   18 Nov 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story