Amravati News: मनपा से पहले हो सकते हैं मिनी मंत्रालय के चुनाव

मनपा से पहले हो सकते हैं मिनी मंत्रालय के चुनाव
18 नवंबर के बाद लग सकती है जिप-पंस चुनाव की आचार संहिता!

Amravati News नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव प्रक्रिया के बीच अब जिला परिषद (जिप) और पंचायत समिति (पंस) चुनाव की घोषणा की संभावना तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार, 17 नवंबर तक नगर परिषद-पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होते ही, 18 नवंबर के बाद किसी भी दिन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की घोषणा की जा सकती है। इन संभावनाओं के मद्देनज़र चुनाव विभाग ने अपनी तैयारी तेज कर दी है।

जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों के लिए आरक्षण निर्धारण और मतदाता सूची का कार्यक्रम पहले ही पूर्ण किया जा चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग तथा उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, सभी स्थानीय स्वराज संस्थाओं के चुनाव 31 जनवरी तक संपन्न कराए जाने हैं। ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि अमरावती महानगरपालिका (मनपा) चुनाव से पहले ही ‘मिनी मंत्रालय’ कहे जाने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव आयोजित होंगे।

राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि आगामी जिप-पंस चुनाव न केवल ग्रामीण भागों में सत्ता समीकरण बदल सकते हैं, बल्कि मनपा चुनाव की रणनीति पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल सकता है। अब सारा ध्यान 18 नवंबर के बाद संभावित आचार संहिता लागू होने पर केंद्रित है, जिसके साथ ही जिले में चुनावी माहौल और अधिक गर्माने वाला है।


Created On :   13 Nov 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story