- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- संभागीय आयुक्त के बंगले का गेट...
Amravati News: संभागीय आयुक्त के बंगले का गेट तोड़कर अंदर घुसी तेज रफ्तार कार

Amravati News शहर में बुधवार की शाम 6.50 बजे एक बड़ा अनर्थ टल गया, जब तेज रफ्तार कार संभागीय आयुक्त के सरकारी बंगले का लोहे का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। सौभाग्य से कार बंगले के आंगन में लगे अशोका पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे गेट पर गार्ड ड्यूटी कर रही एक लेडी कॉन्स्टेबल व एक पुलिस कर्मी कार की चपेट में आने से बाल-बाल बचे।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लगभग 500 किलो लोहे का दरवाजा परखच्चे में तब्दील हो गया और 200 मीटर तक जबरदस्त उछलें सामान सिर पर टकराने से महिला पुलिस कर्मी को चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेलकम प्वाइंट से एमएच-46-डब्ल्यू-0505 नंबर की हुंडई आई-20 कार तेज रफ्तार में आती दिखाई दी। कुछ ही सेकंड में चालक का वाहन पर नियंत्रण छूट गया और कार सीधे बंगले के गेट से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भारी लोहे का गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर टूट गया और कार भीतर जाकर अशोका के पेड़ से भिड़ी। जिसके कारण यह पेड़ जड़ से उखड़ गया।
घटना के समय एएसआई किशोर तुलशीराम गोले (55) के साथ महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। जैसे ही उन्हें कार आती नजर आई, उन्होंने फुर्ती से दौड़ लगाकर जान बचाई। हालांकि, कार की टक्कर से गेट टूटकर उस पर रखी सामग्री उछलकर महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। गेट टूटने और कार के टकराने की तेज आवाज से बंगले परिसर में हड़कंप मच गया।
कार चालक की पहचान सत्यम राजेंद्र व्यवहारे (21, निवासी वडाली) के रूप में हुई है। गाडगे नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया, कार जब्त की और थाने में खड़ी कर दी है। पुलिस ने चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 जानलेवा हमला या गंभीर चोट पहुंचाना (सजा 5 साल), 125 (A) हुई घटना से इन्कार करना, 184 -सार्वजनिक शांति भंग कर विवाद खड़ा करना लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सरकारी संपत्ति डैमेज का केस नहीं लगाये जाने पर अचरज व्यक्त किया जा रहा है।
Created On :   7 Nov 2025 3:14 PM IST















