- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - अमरावती
 - /
 - अमरावती जिले में स्क्रब टाइफस के 7...
 
Amravati News: अमरावती जिले में स्क्रब टाइफस के 7 मरीज मिले, एक की मौत

Amravati News अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में डेंगू और चिकन गुनिया के साथ ही स्क्रब टाइफस के मरीज भी पाए जा रहे हैं। जनवरी से अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्क्रब टाइफस के 7 मरीज पाए गए। जिसमें से दो दिन पहले नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जगतपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिला मलेरिया विभाग की लैब में स्क्रब टाइफस के संदिग्ध मरीजों के 79 सैम्पल्स जांचे गए। जिसमें से 7 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे। जिसमें से नांदगांव खंडेश्वर के जगतपुर गांव में रहनेवाले किसान टीरलिंग पवार (65) की स्क्रब टाइफस से मौत हो गई।
बताया जाता है कि किसान पवार को स्क्रब टाइफस के कीड़े ने काटा था। उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां उनका ब्लड सैम्पल जांच के लिए मलेरिया विभाग को भेजा गया था। वहां वह पॉजिटिव पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में लगातार गांव में जाकर लोगों की जांच कर रही है। किसान पवार यह जिले में स्क्रब टाइफस का पहला ऐसा मरीज निकला जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
पिस्सू काटने से होता है स्क्रब टाइफस : स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्क्रब टाइफस रिकेटसिया नाम के जीवाणु से फैलती है। जो पिस्सुओं में पाया जाता है। यह पिस्सू जंगली चूहों से इन्सानों तक पहुंचते हंै और इसी पिस्सू के काटने से जीवाणु शरीर में प्रवेश कर जाता है।
स्क्रब टाइफस के लक्षण : स्क्रब टाइफस के मरीजों का बुखार 104 से 105 तक पहुंचता है। जोड़ों में दर्द, कंपकंपी, ठंड के साथ बुखार, शरीर में ऐंठन, अकड़न होती है। अधिक संक्रमण में गर्दन के पास कूल्हों के नीचे गिल्टियां इस तरह के लक्षण दिखाई देते ही तत्काल डॉक्टर की सलाह लंे। मामूली बुखार समझकर हल्के में न लंे। अनदेखा करने पर लीवर, किडनी, दिल तक इसका असर होता है। घास, झाडि़यों या जंगल में शरीर को ढक कर रखें।
अक्टूबर अंत में भी डेंगू नहीं छोड़ रहा पीछा : डेंगू की बीमारी बारिश खत्म होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही। अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में जिला मलेरिया विभाग के कार्यालय में जिले के ग्रामीण क्षेत्र से संदिग्ध डेंगू के मरीजों के 26 सैम्पल्स जांच के लिए आए थे। जिसमें दो पॉजिटिव पाए गए। वहीं मनपा क्षेत्र से जांच के लिए आए 16 सैम्पल्स में चार मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह पिछले सप्ताह जिले में डेंगू के छह मरीज पाए गए है। वहीं जनवरी से अब तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 244 मरीज डेंगू पॉजिटिव और शहर में संदिग्ध डेंगू के पाए गए मरीजों की संख्या 89 बताई गई है।
Created On :   4 Nov 2025 3:16 PM IST















