- Home
 - /
 - राज्य
 - /
 - महाराष्ट्र
 - /
 - अमरावती
 - /
 - पीडब्लूडी विद्युत कार्यकारी...
 
Amravati News: पीडब्लूडी विद्युत कार्यकारी अभियंता रोहन पाटील 41 हजार की रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार

- 17.94 लाख रुपए के ठेके में 2 प्रतिशत कमीशन मांगा
 - अमरावती में एसीबी ने की कार्रवाई
 
Amravati News भ्रष्टाचार प्रतिबंधक ब्यूरो (एसीबी) ने लोकनिर्माण विभाग के विद्युत विभागीय कार्यालय, अमरावती में कार्यरत कार्यकारी अभियंता-वर्ग 1 रोहन चंद्रशेखर पाटील (35) को 41 हजार रुपए की रिश्वत मांगने पर सोमवार को दबोचा। इस अभियंता ने ठेकेदार से 2 प्रतिशत कमीशन मांगी थी। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता एक शासकीय ठेकेदार है। जिसे बुलढाणा जिले में विद्युत कार्य का ठेका मिला था।
यह भी पढ़े -कड़ू बोले - कर्जमाफी की तारीख पर सरकार ने विश्वासघात किया तो खैर नहीं,  तायडे का आरोप - इनका 72 एकड़ में बंगला और स्वीमिंग पुल!
संबंधित कामों की कुल कीमत लगभग 17.94 लाख रुपये थी। इस संबंध में जब ठेकेदार ने कार्यकारी अभियंता रोहन पाटील से मुलाकात की, तो अभियंता ने कहा तीनों कामों की कुल राशि 17.94 लाख रुपये है, इसलिए 2 प्रतिशत के हिसाब से 35,000 रुपए दो। साथ ही बुलढाणा के पुराने शासकीय विश्रामगृह के नवीनीकरण के काम की वर्क ऑर्डर भी ले जाओ। इस मांग से ठेकेदार को संदेह हुआ और उसने एसीबी से इसकी शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़े -रात में कदमों की आहट, तो कभी अजीबोगरीब आवाजें सुनकर उड़ रही थी नींद...,पड़ोसी ही कर रहा था हरकतें
शिकायत की पुष्टि के लिए 4 सितंबर को सत्यापन कार्रवाई की गई। इस दौरान अभियंता पाटील ने ठेकेदार से तीन कामों पर 2 प्रतिशत के अनुसार 35,000 रुपए और वर्क ऑर्डर के लिए अतिरिक्त 6,000 रुपए, इस तरह कुल 41,000 रुपए की रिश्वत मांगी। जो पंच गवाहों की मौजूदगी में सत्यापित हुई। इसके बाद एसीबी टीम ने सोमवार को लोकनिर्माण विद्युत विभाग कार्यालय में जाल बिछाकर रोहन पाटील को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। एसीबी के एसपी मारुती जगताप एवं अपर पुलिस अधीक्षक सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस उपाधीक्षक सुनील किनगे, उपाधीक्षक मंगेश मोहोड, पुलिस कर्मी युवराज राठोड़, वैभव जायले और चालक गोवर्धन नाईक ने यह कार्रवाई की।
Created On :   4 Nov 2025 3:03 PM IST













