Amravati News: शेयर मार्केटिंग की लिंक भेजकर अमरावती के व्यक्ति को 23.25 लाख से ठगा

शेयर मार्केटिंग की लिंक भेजकर अमरावती के व्यक्ति को  23.25 लाख से ठगा
कोचिंग क्लास संचालक को जाल में फांसा

Amravati News ऑनलाइन ठगबाजों ने अमरावती के एक कोचिंग क्लास संचालक को शेयर मार्केटिंग और क्रिप्टो करंेसी में निवेश का लालच देकर 23.25 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दी। ठगों ने पहले वाटस् एप पर लिंक भेजी। फिर निवेश के नाम पर धीरे-धीरे विश्वास जीतते हुए लाखों रुपये ट्रान्सफर करवा लिए। जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम निकालनी चाही, तब तक सभी लिंक, एप और संपर्क नंबर बंद हो चुके थे। इस घटना की शिकायत सोमवार को साइबर पुलिस थाने में दर्ज कर ली गई है।

शिकायतकर्ता का नाम योगेश श्रीरामजी जाखोटिया (52, निवासी ड्रीम पार्क, अमरावती) है। जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त 2025 को उनके व्हॉट्सएप पर एमएसी 88 फेअर प्ले नामक एक लिंक आई थी। लिंक खोलने पर उसमें शेयर मार्केटिंग और क्रिप्टो करंसी में निवेश कर अल्पावधि में अधिक मुनाफा कमाने के कई विकल्प दिखाए गए थे। शुरुआत में योगेश ने ठगों के झांसे में आकर 5 हजार,10 हजार रुपए का निवेश किया। कुछ दिनों बाद उनके खाते में उम्मीद से अधिक मुनाफे की राशि जमा हुई, जिससे उनका विश्वास बढ़ गया।

एप पर भरोसा होने के बाद उन्होंने 18 सितंबर तक कुल 23 लाख 25 हजार 924 रूपए 69 पैसे की रकम विभिन्न खातों में ट्रान्सफर की। जिनमें कुछ नामचीन कंपनियों के शेयर खरीदने का दिखावा किया गया था। ठगों ने निवेश के नाम पर वाटस्एप ग्रुप बनाए, रोजाना नए अपडेट और स्क्रीनशॉट भेजकर उन्हें यकीन दिलाया कि निवेश वास्तविक है। कुछ दिनों पहले योगेश ने अपने खाते से मुनाफे की राशि निकालने का प्रयास किया, लेकिन ऐप बंद दिखा और जिन नंबरों से संपर्क किया था, वे सभी ‘नॉट रीचेबल’ हो गए। शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।


न कॉल, न ओटीपी, फिर भी बुजुर्ग के खाते से 78 हजार गायब : एक अन्य घटना में सरकारी विभाग से लिपिक पद से सेवानिवृत्त हुए एक बुजुर्ग के बैंक खाते से बिना किसी कॉल या ओटीपी के 78 हजार रुपये गायब होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। उनकी पेंशन एसबीआई बैंक खाते में जमा होती है। वो अस्वस्थ रहने के कारण उनकी बेटी ही बैंक से जुड़े कामकाज देखती है। 20 नवंबर को उनके मोबाइल पर अचानक 13 हजार, 26 हजार और 39 हजार रुपये की तीन अलग-अलग रकम निकासी के संदेश आए। जब उन्होंने बैंक में जांच कराई तो पता चला कि यह पूरी राशि ऑनलाइन तरीके से किसी अन्य बैंक खाते में ट्रांसफर हुई हैं। उन्होंने साइबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात ऑनलाइन ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Created On :   5 Nov 2025 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story