- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कोंडेश्वर में आकार लेगा बोधिभूमि...
Amravati News: कोंडेश्वर में आकार लेगा बोधिभूमि आध्यात्मिक-सांस्कृतिक संकुल

- डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा, बोधिभूमि संस्कार केंद्र/विपश्यना केंद्र बनेगा
- गौतम बुद्ध की 51 फीट ऊंची प्रतिमा
Amravati News अमरावती जिले के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को नई पहचान देने वाला एक भव्य प्रकल्प जल्द ही साकार होने जा रहा है। विधायक रवि राणा के प्रयासों से कोंडेश्वर के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर परिसर में 10 एकड़ भूमि पर बोधिभूमि आध्यात्मिक-सांस्कृतिक संकुल स्थापित किया जाएगा।
इस संकुल में तथागत गौतम बुद्ध की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा, बोधिभूमि संस्कार केंद्र/विपश्यना केंद्र, संविधान भवन, 500 विद्यार्थियों की आवासीय अध्ययनशाला तथा महामानवों की आर्ट गैलरी और रिसर्च सेंटर शामिल किए जाएंगे।
कोंडेश्वर का परिसर अपनी हरियाली, शांत वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पहले से ही प्रसिद्ध है। यहाँ यह संकुल स्थापित होने से क्षेत्र में पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा, साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। यह प्रकल्प अमरावती जिले के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और पर्यटन विकास में मील का पत्थर साबित होगा। बडनेरा को नई पहचान मिलेगी।
आने वाली पीढ़ियों के लिए बनेगा मार्गदर्शक : बोधिभूमि केवल इमारतों का समूह नहीं, बल्कि समता, शांति, करुणा और संविधानिक मूल्य का प्रतीक प्रेरणास्थल होगा। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर और गौतम बुद्ध के विचारों का सजीव दर्शन कराने वाला यह संकुल आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगा। -रवि राणा, विधायक
यह भी पढ़े -रात में कदमों की आहट, तो कभी अजीबोगरीब आवाजें सुनकर उड़ रही थी नींद...,पड़ोसी ही कर रहा था हरकतें
Created On :   5 Nov 2025 3:22 PM IST














