Amravati News: अमरावती संभाग के सभी 289 डैम लबालब, 15 बांधों से जल निकासी शुरू

अमरावती संभाग के सभी 289 डैम लबालब, 15 बांधों से जल निकासी शुरू
शत-प्रतिशत जलस्तर से सिंचाई और पेयजल की चिंता मिटी

Amravati News इस बार के मानसून ने जिले समेत अमरावती संभाग के किसानों की परेशानी बढ़ाई है। लाखों हेक्टेयर की फसलें बर्बाद हुई हैं। लेकिन यही मानसून जिले व संभाग के जल प्रकल्पों के लिए वरदान साबित हुआ है।

वर्तमान में संभाग के सभी 289 डैम पूरी तरह लबालब भरे हैं। इनमें 9 बड़े, 27 मध्यम और 253 लघु जलाशयों में कुल 3102.41 दशलक्ष घनमीटर की संचय क्षमता के मुकाबले आज की स्थिति में 2950.25 दशलक्ष घनमीटर पानी संग्रहित है। यानी अब तक 95.10 प्रतिशत जल भंडारण के साथ इस वर्ष सिंचाई और पेयजल दोनों की चिंता पूरी तरह मिट चुकी है। मानसून समाप्ति की औपचारिक घोषणा के बाद भी कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। इससे कई डैमों का जलस्तर अभी भी बढ़ रहा है।

जल संसाधन विभाग ने नियमावली के तहत अतिरिक्त पानी की नियंत्रित निकासी शुरू कर दी है ताकि डैमों पर दबाव न बढ़े। वर्तमान में संभाग के सबसे बड़े अप्पर वर्धा डैम सहित 4 बड़े और 11 मध्यम यानी 15 जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदी पात्रों में छोड़ा गया यह जल आसपास के क्षेत्रों की नमी बनाए रखने और भूजल पुनर्भरण में सहायक सिद्ध हो रहा है। जल विशेषज्ञों के अनुसार, संभाग में इतने बड़े स्तर पर जल संचयन का मतलब है कि आने वाले महीनों में भूजल स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही यह वर्ष सतत जल प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।


Created On :   6 Nov 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story