Amravati News: दिल्ली से अमरावती आ रहा 77.35 लाख का गुटखा पकड़ा

दिल्ली से अमरावती आ रहा 77.35 लाख का गुटखा पकड़ा
  • कंटेनर चालक गिरफ्तार, शहर के 3 सप्लायरों की तलाश तेज, 1.22 करोड़ का माल जब्त
  • मोर्शी रोड पर बड़ी कार्रवाई, लगातार दूसरी बार कंटेनर से मिली खेप

Amravati News शिरखेड पुलिस ने मोर्शी रोड पर गुटखा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिल्ली से अमरावती भेजा जा रहा अवैध गुटखा और सुगंधित तंबाकू से भरा कंटेनर जब्त किया। पुलिस ने घटनास्थल से कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया, जबकि शहर के तीन सप्लायरों की तलाश तेज कर दी है। जब्त किए गए गुटखा, तंबाकू और कंटेनर की कुल कीमत 1 करोड़ 22 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई है। इसमें गुटखा 77 लाख 35 हजार रुपए का है। कंटेनर से गुटखा खेप पकड़े जाने की तीन दिन में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। अब तक ट्रक और अन्य फोर व्हीलर से ही तस्करी करने वालों का दुस्साहस बढ़ गया है।

नाकाबंदी में पकड़ा गया कंटेनर : 10 नवंबर को शिरखेड पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दिल्ली से गुटखा लदा कंटेनर अमरावती की ओर आ रहा है। एपीआई ईश्वर वर्गे के मार्गदर्शन में मोर्शी रोड पर शिरखेड फाटे के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध आरजे-14-जीएल-0020 नंबर का 10-चक्का कंटेनर रोका और चालक राहुल भब्बल (32, निवासी-गवालदा, तिजारा, अलवर, राजस्थान) को हिरासत में लिया। पूछताछ में चालक ने कंटेनर में गुटखा होने की बात स्वीकार की।

कंटेनर में मिलीं 175 बड़ी बोरियां : कंटेनर को रातभर थाने में रखा गया। 11 नवंबर की सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम दांदे, शासकीय पंच व पुलिस टीम की मौजूदगी में कंटेनर खोला गया। अंदर से 175 बड़ी सफेद बोरियां मिलीं।हर बोरी में 8 छोटी बोरियां थीं, जिनमें हॉट प्रीमियम पान मसाला के पैकेट, एच-5 प्रीमियम सुगंधित तंबाकू के पैकेट मिले। कुल मिलाकर गुटखा और तंबाकू की कीमत 77 लाख 35 हजार रुपए आंकी गई।

तकनीकी जांच करेंगे : अमरावती के तीन सप्लायरों को खोज निकालेंगे। गिरफ्तार चालक सिर्फ एक नंबर से लगातार संपर्क मे था। बुधवार को आरोपी का पीसीआर लेने के बाद तकनीकी जांच करेंगे। - ईश्वर वर्गे, थानेदार, शिरखेड

अमरावती के तीन सप्लायरों को देना था माल : गिरफ्तार आरोपी ने खुलासा किया कि यह माल अमरावती के तीन व्यक्तियों को सौंपा जाना था। पुलिस ने तीनों कथित सप्लायरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में थानेदार एपीआई ईश्वर वर्गे, पीएसआई स्वप्निल रणखांब, दीपक दलवी, हेड कॉस्टेबल गजानन तिजारे, रवींद्र लांडे, सचिन भाकरे, पोकॉ पंकज चौधरी, नितेश आसोलकर, आश्विन फरतोडे, मयूर कापडे, करन गोबाळे और एएसआई अरुण श्रीनाथ सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Created On :   12 Nov 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story