- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में सरकारी सोयाबीन खरीदी को...
Amravati News: अमरावती में सरकारी सोयाबीन खरीदी को किसानों का नो- रिस्पॉन्स

- 11हजार 567 क्विंटल सोयाबीन कृषि उपज मंडी में खरीदा
- अब तक अमरावती व भातकुली के मात्र 857 किसानों ने कराया पंजीयन
Amravati News समर्थन मूल्य पर सोयाबीन कि खरीदी की घोषणा एक सप्ताह पहले हुई थी। जिले में 15 जगहों पर खरीदी केंद्र स्थापित किए गए थे। किंतु अमरावती कृषि उपज मंडी समिति में बनाए गए पंजीयन केंद्र अब तक मात्र 857 किसानों ने शासकीय सोयाबीन खरीदी के लिए पंजीयन कराया है। अमरावती कृषि उपज मंडी समिति के तहत अमरावती व भातकुली तहसील के किसानांे का समावेश है और शनिवार 15 नवंबर से अमरावती में शासकीय सोयाबीन खरीदी आरंभ होनेवाली है।
इस वर्ष मानसून के दौरान जिले के कई हिस्से मूसलाधार बारिश हुई। यहां तक की वापसी की बारिश ने भी कहर ढहाया। जिससे सोयाबीन का भारी मात्र में नुकसान हुआ। इस कारण समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी करने की मांग किसानों की ओर से की जा रही थी। अक्टूबर के अंत में सरकार की ओर से शासकीय सोयाबीन खरीदी की घोषणा की गई। साथ ही सोयाबीन खरीदी के लिए ऑनलाइन पंजीयन आरंभ किया गया।
अमरावती कृषि उपज मंडी के तहत अमरावती व भातकुली तहसील किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई थी। लेकिन इस पंजीयन को किसानों ने काफी कम मात्रा प्रतिसाद दिया। सोमवार 10 नवंबर तक मात्र 857 किसानों ने पंजीयन किया। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इस बार सोयाबीन का समर्थन मूल्य 5328 रुपए क्विंटल घोषित किया और सोमवार को कृषि उपज मंडी में साेयाबीन 3850 रुपए से लेकर तो 4400 रुपए क्विंटल तक खरीदा गया। सोमवार को 11हजार 567 क्विंटल सोयाबीन कृषि उपज मंडी में खरीदा गया।
यह भी पढ़े -विश्व विजेताओं का सम्मान मुंबई ने किया राधा यादव को सम्मानित, सीएम चंद्रबाबू नायडू से मिलीं श्री चरणी
Created On :   11 Nov 2025 2:30 PM IST














