Amravati News: अमरावती में शख्स को ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के मेमो का मैसेज भेजकर फांसा

अमरावती में शख्स को ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के मेमो का मैसेज भेजकर फांसा
लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 2.99 लाख पार

Amravati News ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर 1 हजार रुपए का ऑनलाइन चालान भरने का झांसा देकर अज्ञात साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से कुल 2 लाख 99 हजार रुपए उड़ा दिए। चांदुर बाजार थाना क्षेत्र में 6 नवंबर की शाम को यह घटना सामने आई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात ऑनलाइन ठग के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

शिकायकर्ता का नाम दिनेश उत्तमराव कथे (48, महाराणा प्रताप चौक, चांदुर बाजार) है। जानकारी के अनुसार दिनेश कथे को एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा है और उन्हें 1 हजार रुपए जुर्माना भरना होगा। साथ ही एक लिंक भेजी गई और उसी लिंक के जरिए भुगतान करने को कहा गया। भरोसा करके कथे ने लिंक पर क्लिक किया और 1 रुपए ट्रांजेक्शन करके सत्यापन किया। इसी दौरान ठगों ने उनके एसबीआई बैंक खाते का डेटा हैक कर लिया।

लिंक पर क्लिक करने के कुछ समय बाद ही उनके मोबाइल पर बैंक से लगातार संदेश आने लगे। पहले 49 हजार रुपए निकाले गए और फिर 10 अक्टूबर को दो बार 50-50 हजार रुपए निकाले गए। 11 अक्टूबर को फिर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए गए इस तरह कुल 2 लाख 99 हजार रुपए खाते से गायब हो गए। जब तक कथे ने बैंक से संपर्क कर खाते को ब्लॉक कराया, तब तक खाते में सिर्फ 59 हजार रुपए ही बचे थे, जिसे बैंक ने सुरक्षित कर लिया। पीड़ित ने तुरंत साइबर पुलिस और चांदूरबाज़ार थाने में शिकायत दर्ज कराई।


Created On :   8 Nov 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story