- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में स्टेज पर जाकर दूल्हे को...
Amravati News: अमरावती में स्टेज पर जाकर दूल्हे को चाकू घोंपा

- डीजे के पैसे को लेकर हुआ विवाद
- ड्रोन ने हमलावरों का किया वीडियो रिकॉर्ड
Amravati News बडनेरा रोड पर साहिल लॉन में मंगलवार की रात एक विवाह के स्वागत समारोह के दौरान दूल्हे पर दो लोगों ने चाकू से जानलेवा हमला किया। हमलावरों ने स्टेज पर चढ़कर दूल्हे पर चाकू से वार करते ही स्वागत समारोह में अफरातफरी मच गई।
हमले के तत्काल बाद दोनों आरोपी दोपहिया पर घटनास्थल से भाग गए। दूल्हे के विवाह में लाए गए डीजे के पैसों के विवाद को लेकर यह हमला होने की जानकारी मिली है। हमले में जख्मी दूल्हे का नाम सुजल रामा समुद्रे (23, तिलक नगर) बताया गया है। बडनेरा रोड के निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया है। एक हमलावर का नाम राघो जितेंद्र बक्षी (20, माताफैल, बडनेरा) बताया गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार 11 नवंबर की शाम समारोह शुरू था। रात 8.40 बजे के दौरान दो युवक दोपहिया पर लॉन में दाखिल हुए और उसमें से एक ने सुजल के पास जाकर उस पर चाकू से वार किए। समारोह में वीडियो निकालने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई थी। सुजल के पिता हमलावर का पीछा कर रहे थे। इसीबीच स्वागत समारोह में रखे हुए ड्रोन कैमरे में समूची घटना कैद हुई। अॉपरेटर ने तत्काल ड्रोन हमलावरों की दिशा में मोड़कर उनके भागने का वीडियो रिकार्ड किया।
Created On :   13 Nov 2025 3:12 PM IST















