Amravati News: कोठा में साड़ी निर्माण उद्योग शुरू करेंगे : गडकरी

कोठा में साड़ी निर्माण उद्योग शुरू करेंगे : गडकरी
मेलघाट में सड़क विकास और दो दूध संग्रह केंद्र स्थापित करने का भी किया ऐलान

Amravati News केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने कोठा स्थित कार्यक्रम में घोषणा की कि यहां पांच करोड़ रुपये की लागत से कोसा साड़ी निर्माण उद्योग स्थापित किया जाएगा। मेलघाट के आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके लिए दो करोड़ रुपये का स्वनिधि सहायता फंड संस्थान को दिया जाएगा, जबकि तीन करोड़ की मदद केंद्र सरकार देगी। साड़ी निर्माण से जुड़े युवाओं को आवश्यक प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांबू वस्तुओं की मांग : कोठा में बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित समारोह में गडकरी ने कहा कि संपूर्ण बांबू केंद्र में तैयार होने वाली बाँस की वस्तुओं की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 60 देशों में मांग है। इसी तरह गुणवत्तापूर्ण उत्पाद तैयार कर स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है। समारोह में कांचन गडकरी, संपूर्ण बांबू केंद्र के अध्यक्ष डॉ. निरुपमा देशपांडे, योगेश बापट उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेलघाट के सड़क विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। एशियन बैंक के सहयोग से राजमार्ग प्राधिकरण इस पर आगे का मार्ग शोध कर कार्ययोजना तैयार करेगा। इसके साथ ही मेलघाट के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा हेतु हर वर्ष दस लाख रुपये का विशेष फंड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा धारणी और एक अन्य स्थान पर मदर डेयरी के दो दूध संग्रह केंद्र शुरू किए जाएंगे, जिससे स्थानीय किसानों को प्रतिदिन नगद आय का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान ‘कारागीर हाट’ का विमोचन, प्रशिक्षणार्थियों का सत्कार और जरूरतमंद परिवारों को गैस शेगड़ी का वितरण भी किया गया।


Created On :   18 Nov 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story