- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- महिला ने ही प्रेमी संग मिलकर रची थी...
Amravati News: महिला ने ही प्रेमी संग मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

- कोयते से वार कर उतारा मौत के घाट
- पहचान मिटाने के लिए पत्थर से कुचला चेहरा
Amravati News बडनेरा थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी-भानखेड़ा मार्ग पर जंगल में रहस्यमय हत्या की गुत्थी को अमरावती शहर अपराध शाखा पुलिस ने महज़ 8 घंटे में सुलझा लिया। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति प्रमोद भलावी की हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने बुलढाणा जिले के विश्वी गांव से हत्यारे विश्वांबर दिगांबर मांजरे (40, विश्वी, मेहकर, बुलढाना) को गुरुवार तड़के 4 बजे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कोयता और घटना के समय इस्तेमाल की गई हीरो कंपनी की दोपहिया (एमएच-28-एनबी-1399) बरामद की है। जिसके आधार पर शव की पहचान दोपहिया करायी गई। 12 नवंबर की रात करीब 8 बजे जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ था। सिर पर किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या की गई थी और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था। घटना स्थल के पास नाले में मिली एमएच-27-एजेड-1875 नंबर की दोपहिया से पुलिस ने जांच शुरू की।
जांच में पता चला कि, यह वाहन अचलपुर निवासी के नाम पर पंजीकृत था। जिसने कुछ दिन पूर्व इसे प्रमोद बकाराम भलावी (42, निवासी कारला, तहसील चांदूर रेलवे) को बेचा था। फिलहाल प्रमोद अपनी पत्नी छाया भलावी के साथ अंजनगांव बारी में रह रहा था। जब बडनेरा पुलिस ने शव की तस्वीर पत्नी को दिखाई, तो उसने पति के रूप में पहचान की पुष्टि की। पत्नी के जवाबों से बढ़ा शक: थानेदार सुनील चौहान के नेतृत्व में एपीआई संदीप हिवाले, सचिन माकोडे, प्रमोद गुडधे, रोशन निसंग, वचन पंडित, देवा उदे, अतुल तायडे की टीम ने छाया भलावी से पूछताछ की।
इस के दौरान उसके जवाब गोलमोल और विरोधाभासी पाए गए। इससे बडनेरा पुलिस को उस पर शक गहराया। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर जांच में सामने आया कि छाया के विश्वांभर मांजरे (39, के साथ अनैतिक संबंध थे। पुख्ता जानकारी मिलने पर बडनेरा पुलिस के साथ अमरावती अपराध शाखा की टीम ने गुरुवार, 13 नवंबर को तड़के 4 बजे बुलडाना के गांव विश्वी पहुंचकर हत्यारे को उसके घर से दबोच लिया। दिवाली पर हुआ खुलासा: पूछताछ में हत्यारे विश्वांबर ने बताया कि वह पेशे से मिस्त्री है और अंजनगांव बारी में रिश्तेदारों के घर आता-जाता था। दिसंबर 2024 में प्रमोद की पत्नी छाया ने घर की छत के प्लास्टर का ठेका उसे दिया था, तभी दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। दिवाली के दौरान जब प्रमोद घर लौटा, तो उसे पत्नी के अवैध संबंधों का पता चल गया। इसके बाद छाया और विश्वांभर ने मिलकर प्रमोद को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
Created On :   14 Nov 2025 3:08 PM IST















