- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- ड्रोन से सर्च करने के बाद भी नहीं...
Amravati News: ड्रोन से सर्च करने के बाद भी नहीं मिला बाघ का कोई सुराग

Amravati News वाघडोह, चौरामल और रायपुर क्षेत्र में 17 नवंबर को कैमरे में कैद हुए बाघ का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। वन विभाग द्वारा क्षेत्र में अतिरिक्त कैमरे लगाने और लगातार ड्रोन से मली का नाला परिसर की तलाश के बावजूद बाघ का कोई नया सुराग नहीं मिला है। इससे आसपास के गांवों में दहशत बनी है।
वन विभाग के अनुसार, संभावना है कि शोर-शराबा व मानव आवाजाही के कारण बाघ जंगल की ओर लौट गया हो। विभाग ने रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने तथा अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग ने अमरावती से एक अनुभवी रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया। यह टीम रात में पूरी क्षेत्रीय सीमा में गश्त कर बाघ के ठिकाने का पता लगाने और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में खदेड़ने का प्रयास करेगी। राउंड अधिकारी सुधीर हाते ने बताया कि टीम के सभी सदस्य प्रशिक्षित हैं और स्थिति पर पूरी निगरानी रखी जा रही हैं।
यह भी पढ़े -सी-डॉट ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्षर, अमरावती क्वांटम वैली पहल में लेगा भाग
Created On :   22 Nov 2025 3:28 PM IST














