Amravati News: दर्यापुर, चिखलदरा व धारणी समेत संभाग की 7 नप चुनाव पर सुप्रीम की लटकी तलवार!

दर्यापुर, चिखलदरा व धारणी समेत संभाग की 7 नप चुनाव पर सुप्रीम की लटकी तलवार!
50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण के मामले में शासन-प्रशासन सकते में

Amravati News जिले की दर्यापुर, चिखलदरा नगर परिषद और धारणी नगर पंचायत समेत अमरावती संभाग की कुल 7 नगर परिषदों के चुनाव बीच में ही रद्द हो जाने का बड़ा संकट मंडरा रहा है। निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा पार किए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के कारण यह संकट गहरा गया है। क्योंकि इन 7 नगर परिषद/नगर पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण 50 प्रतिशत के पार दिए जाने का तथ्य सामने आया है। जिससे शासन-प्रशासन सकते में आ गया है।

राज्य में वर्तमान में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और 2 दिसंबर को मतदान होना है। ऐसे में अकेले अमरावती संभाग की बात करें तो लगभग 7 नगर परिषद/नगर पंचायत के चुनाव पर तलवार लटक रही है। सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के अनुसार जिन जगहों पर चुनाव रद्द होने की संभावना है। उनमें अमरावती जिले की दर्यापुर व चिखलदरा नगर परिषद तथा धारणी नगर पंचायत शामिल है। जबकि संभाग में यवतमाल जिले की तीन और वाशिम जिला में एक नगर परिषद का समावेश है।

दर्यापुर में 6.75 अपूर्णांक के हिसाब से ओबीसी के लिए 7 सीटें आरक्षित कर 64.71 प्रतिशत आरक्षण किया गया। चिखलदरा नगर परिषद में एसटी आरक्षण 75 प्रतिशत कर दिया गया। पिछले चुनाव में चिखलदरा नगर परिषद में एसटी के लिए 3 सीटें आरक्षित थीं। इस बार सीधे 7 सीटें एसटी के लिए आरक्षित कर दी गई। ओबीसी के लिए 4 थी। 5 कर दी। एससी के लिए 2 थी। 3 सीटें कर दी। इसी तरह धारणी नगर पंचायत में 4.59 अपूर्णांक के हिसाब से ओबीसी के लिए 5 सीटें आरक्षित कर आरक्षण 64.71 प्रतिशत पर पहुंच चुका है।

Created On :   19 Nov 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story