Amravati News: 12 निकाय में नगराध्यक्ष बनने 78 और पार्षद की चाह रखने वाले 1336 मैदान में

12 निकाय में नगराध्यक्ष बनने 78 और पार्षद की चाह रखने वाले 1336 मैदान में
नाम वापसी के अंतिम दिन मैदान से हटे 22 नगराध्यक्ष बनने के इच्छुक और 153 सदस्य पद के उम्मीदवार

Amravati News जिले की 12 नगर पालिका-नगर पंचायतों के चुनाव प्रकिया में नामांकन वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को सर्वाधिक विड्रॉल हुए। नगराध्यक्ष पद के 22 व सदस्य (पार्षद) पद के 153 ऐसे 175 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लेकर चुनावी मैदान छोड़ दिया। जिससे तीन दिनों तक चली नामांकन वापसी प्रकिया में नगराध्यक्ष पद के 30 व सदस्य (पार्षद) पद के 180, ऐसे कुल 210 प्रत्याशियों ने विड्रॉल कर लिया है। जिससे अब कुल 12 नगराध्यक्ष पद के लिए 78 व 278 सदस्य पद के लिए 1336 उमीदवार चुनाव मैदान में कायम हैं।

नामांकन वापसी का अंतिम दिन जबरदस्त राजनीतिक गहमा-गहमी भरा रहा। नामांकन वापसी को पहुंचे कई प्रत्याशी भी किसी तरह के दबाव में रहने की बात उनके चेहरों से साफ झलकी। निकाय चुनाव में आरक्षण की मर्यादा का उलंघन के मामले के चलते चुनाव दर्यापुर, चिखलदरा नप तथा धारणी नगर पंचायत में ऐन समय पर ही स्थगित किये जाने का भी डर कुछ प्रत्याशियों को सता रहा है। जिससे नजरें 25 को आने वाले सुप्रीम निर्णय पर टिकी हैं।

8 प्रत्याशी कोर्ट पहुंचे : स्क्रूटिनी में अवैध नामांकन करार दिए गए नगराध्यक्ष पद का एक और सदस्य पद के 7 प्रत्याशियों ने संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी के खिलाफ कोर्ट में अपील दाखिल की है। तहसील वार आरओ के निर्णय के खिलाफ अपील में गए प्रत्याशियों में अंजनगांव सुर्जी से नगराध्यक्ष पद के वंचित बहुजन आघाड़ी उम्मीदवार आकाश राऊत और सदस्य पद के उम्मीदवारों में अचलपुर से अनीता कुर्हेकर (शिवसेना-शिंदे) व भारत थोरात (कांग्रेस), रुखसाना बानो शेख नाजिम (शिवसेना-यूबीटी) व सैय्यद अजहरुद्दीन (वंचित), दर्यापुर से विट्ठल काले (कांग्रेस), धारणी से अब्दुल कैसर (निर्दलीय) व जुलेखा बी शेख नजीर (राष्ट्रवादी-अजित) का समावेश है।


Created On :   22 Nov 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story