- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- 200 वोटर्स वाले अमरावती के प्रभाग...
Amravati News: 200 वोटर्स वाले अमरावती के प्रभाग में सीएम के ममेरे भाई निर्विरोध!

- चिखलदरा में मैदान साफ
- कांग्रेस सहित तीन निर्दलीय हटे पीछे
Amravati News चिखलदरा नगर परिषद के प्रभाग क्रमांक 10 ‘ब' में महज 200 मतदाताओं वाले क्षेत्र से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ममेरे भाई आल्हाद कलोती को निर्विरोध चुने जाने की रणनीति ने पूरे राज्य में चर्चा छेड़ दी है। कांग्रेस प्रत्याशी शेख इर्शाद और दो निर्दलीयों समेत तीन उम्मीदवारों ने नामांकन वापसी के दूसरे दिन मैदान छोड़ दिया। जिसके बाद आल्हाद कलोती निर्विरोध घोषित हुए। विड्रॉल के लिए विधायक रवि राणा की प्रमुख भूमिका रहीं।
चिखलदरा के अपर प्लाटो, पांढरी और क्रैक मोर क्षेत्रों में बसे इन 200 मतदाताओं का सामना किए बिना ही उम्मीदवार को निर्विरोध कराने की कवायद को राजनीतिक गलियारों में विशेष रूप से देखा जा रहा है। भाजपा ने पहले ही एनसीपी (अजित पवार) के स्थानीय संगठन में बड़ी सेंध लगाते हुए निवर्तमान नगराध्यक्ष राजेंद्र सोमवंशी समेत पूरी टीम को अपने खेमे में शामिल करा लिया था। ऐसे में कलोती का निर्विरोध प्रवेश पार्टी के लिए और अधिक सहज बना दिया गया। विड्रॉल लेने वाले अन्य उम्मीदवारों में युवा स्वाभिमान पार्टी के नामदेव खड़के और उसके छोटे भाई नत्थू खड़के का समावेश है। बताया जाता है कि नत्थू ने डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था।
सीएम ने दी शाबासी : सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मोबाइल पर विधायक रवि राणा को इस ‘सफलता’ पर शाबासी देते हुए सुने जा रहे हैं।
Created On :   21 Nov 2025 2:18 PM IST















