Amravati News: नशे में चूर युवती की कार ने फल विक्रेता और बाइक सवार को उड़ाया

नशे में चूर युवती की कार ने फल विक्रेता और बाइक सवार को उड़ाया
मोती नगर चौक की घटना,में दो भाई हुए जख्मी

Amravati News शराब के नशे में चूर युवती ने अपनी कार तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए एक फल विक्रेता की गाड़ी और दो दोपहिया सवारों को उड़ा दिया। इस दुर्घटना में दोपहिया सवार दोे सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद संतप्त भीड़ ने कार की तोड़फोड़ की।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दामिनी पथक ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया और युवती को हिरासत में लिया। जानकारी के अनुसार यह घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के तहत मोती नगर चौक पर 20 नवंबर को सुबह 11 बजे के दौरान घटित हुई। दुर्घटना में जख्मी का नाम संकेत रमेश पाटे (31), निलेश रमेश पाटे (36, दोनों मोती नगर निवासी) और खोलापुरी गेट निवासी आनंद शिरसाट तथा फल विक्रेता संजय पंढरीनाथ माटे (50) का समावेश है। सुबह 11 बजे के दौरान इंडिका कार क्रमांक एमएच 34-के 5289 में सवार युवती अपनी गाड़ी तेज रफ्तार चलाते हुए मोती नगर के चौराहे पर यशोदा नगर की ओर जाने के लिए टर्न हुई। वह नशे में चूर थी।

उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और उसने एक फल विक्रेता समेत युनिकार्न गाड़ी एमएच 27-सीएस 1214 व सीबीजेड एमएच 27-एएल 8155 को उड़ा दिया। दुर्घटना की आवाज सुनते ही परिसरवासी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने नशे में चूर युवती की कार की भारी तोड़फोड़ की। खबर मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और वाहन चालक युवती को हिरासत में लिया।


Created On :   21 Nov 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story