- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नकली सोना गिरवी रखकर लाखों की ठगी,...
Amravati News: नकली सोना गिरवी रखकर लाखों की ठगी, दो आरोपी पकड़ाए

Amravati News जिले में नकली सोने की ज्वेलरी गिरवी रखकर सराफा दुकानदारों को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले दो शातिर ठग आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने 24 नवंबर की दोपहर दर्यापुर के जयस्तंभ चौक स्थित सराफा बाजार में दोनों आरोपियों को दबोचा। उनके कब्जे से नकद, बाइक, मोबाइल और नकली सोने के गहनों सहित कुल 7 लाख 49 हजार 600 रुपए का माल जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंदा लोखंडे (35, आष्टी, तहसील भातकुली), मनोज दुधाने (41, गरबा मैदान, आदर्श नगर, नागपुर) शामिल हैं।
चालाकी से फांसते थे : जानकारी के अनुसार, अंजनगांव सुर्जी के सराफा व्यापारी प्रिंस रामलाल अग्रवाल ने 22 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान पर आया और नकली सोने के कंगन गिरवी रखकर 3 लाख 50 हजार रुपए ले गया। इससे पहले भी 5 नवंबर को वही व्यक्ति नकली सोने की पोत गिरवी रखकर 1 लाख 10 हजार रुपए लेकर फरार हुआ था। इसी प्रकार, दीपाली ज्वेलर्स के मालिक नरेंद्र चव्हाण से 80 हजार और पल्लवी ज्वेलर्स के मालिक अतुल दानेज से 50 हजार रुपए की ठगी की गई।
2 ग्राम असली व 8 ग्राम धातु का मिश्रण : जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नकली गहनों में केवल 2 ग्राम असली सोना और 8 ग्राम अन्य धातु मिलाकर उन्हें बाजार में असली जैसा दिखाते थे। आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने अब तक परतवाड़ा, अचलपुर में 3, अंजनगांव में 5, दर्यापुर में 1, चांदूर रेलवे में 1 और चांदूर बाजार में 1 ठगी की घटना अंजाम दी, यानी कुल 11 घटनाएं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 9 हजार 600 रुपए नकद, 1 लाख रुपए मूल्य की बिना नंबर की बाइक, 40 हजार के 4 मोबाइल, पीले धातु के 4 नगर पोत, 4 अंगूठी, 2 ब्रासलेट, 3 गोप, 13 कंगन सहित कुल 7 लाख 49 हजार 600 रुपए का माल जब्त कर अंजनगांव सुर्जी पुलिस को सौंप दिया।
Created On :   25 Nov 2025 3:10 PM IST















