Amravati News: नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश, धारणी का प्रभारी एचएम दिनेश गोरे गिरफ्तार

नकली नोट रैकेट का पर्दाफाश, धारणी का प्रभारी एचएम दिनेश गोरे गिरफ्तार
भोपाल से मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपी दबोचे

Amravati News मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की जावर पुलिस ने नकली नोट छापने वाले बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड डॉ. प्रतीक नवलाखे समेत तीन आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों में धारणी तहसील के जिला परिषद स्कूल पाडीदम के प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश दीपक गोरे भी शामिल है।

पेठिया (जावर) स्थित इमामवाड़ा परिसर में मौलाना जुबेर के कमरे से 19.78 लाख रुपये की नकली नोट बरामद होने के बाद यह मामला उजागर हुआ। जांच में नोटों की छपाई, कागज और सुरक्षा धागे में गड़बड़ियां सामने आईं। इसी आधार पर मौलाना जुबेर पर बीएनएएस कानून के तहत मामला दर्ज कराया गया। तफ्तीश में मुख्य सप्लायर के रूप में बुरहानपुर निवासी डॉ. प्रतीक नवलाखे का नाम सामने आया। गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी ने 23 नवंबर को भोपाल के बाघमुगलिया क्षेत्र में छापा मारकर डॉ. नवलाखे, गोपाल उर्फ राहुल पंवार (निवासी हरदा, वर्तमान निवासी बाघमुगलिया) और धारणी निवासी दिनेश गोरे को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से नकली नोट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए। तीनों आरोपियों को खंडवा अदालत में पेश किया गया, जहां विस्तृत पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

शिक्षा विभाग की अलग जांच शुरू : धारणी के प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश गोरे की गिरफ्तारी के बाद पंचायत समिति धारणी के शिक्षा विस्तार अधिकारी ने पाडीदम जिला परिषद स्कूल पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर, दैनंदिन रिकॉर्ड और उनके कार्यों की समीक्षा की। स्कूल के संचालन पर असर न पड़े, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। विभागीय जांच की रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी। - गुणवंत वरघट, गटशिक्षण अधिकारी, पं.स.धारणी


Created On :   25 Nov 2025 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story