Amravati News: मतदाता सूची पर आपत्तियों की अंतिम तिथि अब 3 दिसंबर

मतदाता सूची पर आपत्तियों की अंतिम तिथि अब 3 दिसंबर
  • सूची में भारी गड़बड़ी पर राज्य निर्वाचन आयोग की सख्ती
  • अमरावती समेत सभी मनपा को दिए निर्देश

Amravati News अमरावती महानगर पालिका चुनाव से पहले प्रारूप मतदाता सूची में हजारों नामों के दोबारा शामिल होने, गलत प्रविष्टियों और लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने गंभीर दखल दी है। आयोग ने बुधवार, 26 नवंबर को महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए मतदाता सूची पर आपत्ति व सूचना दायर करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर से बढ़ाकर 3 दिसंबर कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुरेश काकाणी के हस्ताक्षर से जारी यह आदेश राज्य की सभी 29 महानगर पालिका आयुक्तों को भेजा गया है। आदेश के अनुसार निकाय चुनावों के लिए प्रारूप मतदाता सूची के कार्यक्रम में नई समय-सारिणी प्रभावी होगी।

शिकायतों की बाढ़, आयोग हुआ सतर्क : अमरावती सहित कई महानगर पालिका क्षेत्रों में आयोग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि प्रारूप सूची में बड़ी संख्या में एक ही मतदाता के नाम दोबारा दर्ज, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम बरकरार, कई नए मतदाताओं के नाम शामिल न होना, प्रभाग वार सूची में तकनीकी गड़बड़ियां, जैसी गंभीर त्रुटियां सामने आ रही हैं। इन स्थितियों ने मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए थे। शिकायतों के बढ़ते स्वर को देखते हुए आयोग ने समय सीमा बढ़ाकर नागरिकों को राहत दी है ताकि वे अपनी आपत्तियां समय पर दर्ज करा सकें।

प्रारूप मतदाता सूची की नई तिथि

आपत्ति व सूचना अंतिम तिथि- 27 नवंबर 3 दिसंबर

अंतिम मतदाता सूची जारी करना- 5 दिसंबर 10 दिसंबर

मतदान केंद्रों पर सूची जारी करना- 8 दिसंबर 15 दिसंबर

मतदान केंद्र वार सूची जारी करना- 12 दिसंबर 22 दिसंबर


Created On :   27 Nov 2025 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story