- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नकली नोट कांड में प्रभारी...
Amravati News: नकली नोट कांड में प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश गोरे निलंबित

Amravati News जिला परिषद स्कूल पाडीदम के प्रभारी मुख्याध्यापक दिनेश दिपकराव गोरे को नकली नोट प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता महापात्र ने त्रिसदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर 26 नवंबर को यह आदेश जारी किया।
रिपोर्ट के अनुसार दिनेश गोरे पर आरोप है कि उन्होंने नकली नोट बनवाकर चलन में उपयोग किया। इसी संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया था। जांच में यह भी सामने आया कि 10 से 12 नवंबर 2025 तथा 20 नवंबर से अब तक गोरे बिना पूर्व अनुमति और बिना आवेदन के लगातार ड्यूटी से अनुपस्थित था। यह कृत्य महाराष्ट्र जिला परिषद सेवा (वर्तन) नियम 1967 के नियम 3 का गंभीर उल्लंघन पाया गया। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय पंचायत समिति चिखलदरा निर्धारित किया गया है। साथ ही गट शिक्षा अधिकारी, पंचायत समिति चिखलदरा की अनुमति के बिना मुख्यालय न छोड़ने के आदेश दिए गए हैं। नकली नोट प्रकरण उजागर होने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है । जिला परिषद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।
भोपाल में नकली नोट छपाई मामले में सूत्रधार डॉ. प्रतीक नवलाखे और उसके दो साथियों की गिरफ्तारी के बाद जावर पुलिस ने 19.78 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की थी। पेठिया (जावर) क्षेत्र की एक किराए की कोठरी से बरामद इन नोटों के सूत्र नवलाखे तक पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने बाघमुगलिया, भोपाल में गोपाल उर्फ राहुल के घर पर छापा मारकर तीनों को गिरफ्तार किया। सूत्रों का मानना है कि इस मामले में और कई नाम जुड़े हो सकते हैं, जिनका खुलासा जांच आगे बढ़ने के साथ होने की संभावना है।
Created On :   27 Nov 2025 2:53 PM IST















