- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आदिवासियों को भूमि के पीआर कार्ड और...
Amravati News: आदिवासियों को भूमि के पीआर कार्ड और पट्टे दिए जाएंगे : सीएम

Amravati News मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को धारणी में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव सभा में घोषणा की कि मेलघाट के जंगल क्षेत्रों में वर्षों से अतिक्रमण के आधार पर रहने वाले नागरिकों को भूमि के पीआर कार्ड और पट्टे प्रदान किए जाएंगे, ताकि उन्हें घरकुल योजना का लाभ मिल सके और हर नागरिक अपने पक्के घर का मालिक बन सकंे। उन्होंने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर नागरिक को पक्का घर’ संकल्प को आगे बढ़ाता है। धारणी को राज्य का प्रवेशद्वार बताते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चिखलदरा को महाबलेश्वर की तर्ज पर विकसित करने की योजना है।
पेयजल के लिए 106 करोड़ की योजनाएं मंजूर: धारणी के महात्मा फुले रंगभवन में दोपहर 12.30 बजे जनसभा में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मेलघाट का संपूर्ण विकास हमारी जिम्मेदारी है। आदिवासी क्षेत्रों के लिए राज्य सरकार ने जल, सड़क, ऊर्जा, स्वास्थ्य और वन विभाग से जुड़े कई बड़े प्रकल्पों को गति दी है। मेलघाट में विकास कार्य रुकने नहीं देंगे। हर घर जल योजना के तहत चिखलदरा के लिए 54 करोड़ और धारणी के लिए 52 करोड़ रुपये की जलापूर्ति योजनाएं मंजूर की गई हैं। आने वाले समय में क्षेत्र के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बचत गुट की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं। लाडली बहन योजना कभी बंद नहीं होगा। पूर्व सांसद नवनीत राणा का उल्लेख करते हुए फडणवीस ने कहा कि मेलघाट से उनका पारिवारिक रिश्ता है और जनता के आशीर्वाद से नवनीत राणा दोबारा सदन में दिखेंगी।
7 कार्यकर्ता किए गए नजरबंद: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभा से पहले काला झंडा दिखाकर विरोध की आशंका के चलते पुलिस ने निर्दलीय उम्मीदवार कमल ठाकुर, अशोक ठाकुर सहित 7 कार्यकर्ताओं को एहतियातन नजरबंद किया। कार्यक्रम शांतिपूर्वक खत्म होने पर सभी को रिहा कर दिया गया। कमल ठाकुर बोले- हमारे बारे में गलत जानकारी दी गई थी, फिर भी हमने पुलिस के निर्देशों का सम्मान किया।
घटांग मार्ग पर 6 घंटे ठप रहा यातायात : अमरावती-बुरहानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटांग–धारणी मार्ग के समीप एक बड़े ट्राले के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब छह घंटे तक मेलघाट का यातायात पूरी तरह ठप रहा। मार्ग बंद होने से कई वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सिर्फ विकास की राजनीति : राणा : पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री फडणवीस की पहल से मेलघाट को जलजीवन मिशन सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए 2,000 करोड़ रुपये की निधि मिली है। सभा में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक केवल काले, प्रवीण तायडे, राजेश वानखड़े, पूर्व पूर्व विधायक प्रभुदास भिलावेकर, प्रवीण पोटे और पार्टी उम्मीदवारों समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   26 Nov 2025 2:43 PM IST















