Wardha News: फर्जी सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट लेकर बांट दिया ढाई करोड़ का कर्ज

फर्जी सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट लेकर बांट दिया ढाई करोड़ का कर्ज
  • एक्सिस बैंक में धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार
  • भुगतान नहीं करने पर खुली पोल
  • 26 लोगों के कर्ज को दी मंजूरी ,अकेले वर्धा में 20 को बांटा लोन

Wardha News शहर में एक बड़े बैंक धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक अर्पित भास्कर मिश्रा की शिकायत पर शहर पुलिस ने ढाई करोड़ के फर्जी ऋण के 20 से अधिक मामलों में शामिल एक गिरोह पर मामला दर्ज कर बुधवार रात 10 बजे के दरम्यान 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम धामणगांव निवासी शशिकांत मांढरे, सेलू के वडगांव निवासी प्रदीप भांडेकर, केलझर निवासी अंकुश वैरागड़े, गोंदिया के न्यू लक्ष्मी नगर निवासी प्रदीप रहांगडाले और यवतमाल के मोख तहसील निवासी उमेश राठोड हैं। ऋण की किश्तें नहीं चुकानेवाले ग्राहकों से जब बैंक ने संपर्क किया तो 2.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी सामने आई। आंतरिक जांच में पता चला कि 2022-2023 के दौरान एक्सिस बैंक द्वारा नियुक्त क्वेस कॉर्प लिमिटेड के कुछ कर्मियों ने नागपुर, वर्धा, यवतमाल और अकोला जिलों में कुल 26 फर्जी ऋणों को मंजूरी दी थी। इन 26 मामलों में से 20 अकेले वर्धा जिले से संबंधित हैं। आरोपियों ने जरूरतमंद और गरीबों को बहला-फुसलाकर उनके नाम से फर्जी सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट बनवाए और बैंक को धोखा दिया।

जांच में सामने आया कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 2.5 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण वितरित करवाया। ऋण वितरित होने के बाद आरोपियों ने कुछ मामलों में नकद और कुछ में बैंक ट्रांसफर के जरिए पैसे निकाल लिए। मुंबई स्थित एक्सिस बैंक की धोखाधड़ी पहचान परिषद की एक समिति ने इन 26 ऋण मामलों को फर्जी घोषित किया है। इस धोखाधड़ी में एक्सिस बैंक के कुछ रिलेशनशिप अधिकारियों जैसे प्रदीप राहंगडाले, शशिकांत मांड्रे, प्रदीप भांडेकर, उमेश राठौड़ और अंकुश वैरागड़े की भी संलिप्तता बताई जा रही है। इन अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों को बैंक में लॉग इन कर ऋण प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इन पर कथित तौर पर बैंक के नियमों और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में शिकायत मिलने के बाद प्रारंभिक जांच की गई और फिर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। नागपुर, यवतमाल और अकोला के मामलों के लिए अलग से एफआईआर दर्ज की जाएगी। वर्धा शहर थाने के पुलिस निरीक्षक संतोष ताले और सहायक पुलिस निरीक्षक गीतांजलि गारगोटे आगे की जांच कर रहे हैं।

Created On :   5 Sept 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story