Wardha News: चार लोग बने काल का ग्रास : सड़क हादसे में दो मृत, प्राकृतिक आपदा ने ले ली दो भाइयों की जान

चार लोग बने काल का ग्रास : सड़क हादसे में दो मृत, प्राकृतिक आपदा ने ले ली दो भाइयों की जान
बारिश के कारण गंवानी पड़ी जान

Wardha News वर्धा जिले के लिए कल की रात "काली रात' साबित हुई, दो अलग-अलग भीषण घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। नागपुर-तुलजापुर रोड के दत्तपुर बाइपास स्थित इवेंट्स हॉल के पास हुई घटना में तेज रफ्तार कार और कंटेनर की टक्कर में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी हृदय विदारक घटना में हिंगणघाट के पास बिजली गिरने से मोटर साइकिल सवार दो भाइयों की मौत हो गई। इन दोनों हादसों से पूरे जिले में शोक लहर है।

नागपुर-तुलजापुर मार्ग पर इवेंट हॉल के सामने शुक्रवार रात करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमएच-32-ए-8938 अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार कमलाबाई शंकर सिंह ठाकुर (85)और गजानन तिड़के (47)की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में अनुप्रिया राजेश सिंह ठाकुर, अवंतिका राजेश सिंह ठाकुर और कार चालक दीपक सिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत सावंगी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह परिवार चार महीने पहले ही मुखिया राजेश सिंह ठाकुर को खो चुका था और अब इस हादसे ने उन्हें गहरे सदमे में डाल दिया है। सेवाग्राम पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

दत्तपुर बाइपास पर एक दिन पहले भी हुआ था हादसा

नागपुर-तुलजापुर महामार्ग के दत्तापुर बाइपास पर "द इवेंट हॉल' के पास स्थित उड़ान पुल पर गुरुवार 25 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे एक ट्रैवल्स बस और इनोवा कार में भीषण टक्कर हो गई। ट्रैवल्स चालक संजय ज्ञानेश्वर घोंगे ने बताया कि अपनी ट्रैवल्स बस क्रमांक एमएच-29-एम-8113 को इंडिकेटर देकर बाएं मोड़ रहे थे और इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार इनोवा कार क्रमांक एमएच-49-ऍफ़-1712 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में ट्रैवल्स बस का क्लीनर अनंत विट्ठलराव मुन (45) का दाहिना पैर घायल हो गया। वहीं टक्कर से ट्रैवल्स बस की बाईं साइड प्लेट, चैनल और सीढ़ियों को भारी नुकसान पहुंचा। इनोवा कार के चालक सतीश गजानन वाघ और यात्रियों को भी मामूली चोटें आईं। ट्रैवल्स चालक संजय ज्ञानेश्वर घोंगे की शिकायत और मेडिकल प्रमाण पत्र के आधार पर सेवाग्राम पुलिस ने इनोवा कार क्रमांक एमएच-49-एफ-1712 के आरोपी चालाक सतीश गजानन वाघ के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है और पुलिस हवालदार मनोह लोहकरे ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

हिंगणघाट में बिजली गिरने से दो भाइयों की मृत्यु : देर रात हुई दुर्घटना में हिंगणघाट तहसील के वायगांव-निपानी के पास भिवापुर गांव में बिजली गिरने से दो भाइयों की जान चली गई। अनिल दत्तूजी ठाकरे(41) और सौरभ गजानन ठाकरे (25)अपने भाई वेदांत अनिल ठाकरे(18) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने चाचा के घर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में भारी बारिश शुरू होने पर वे धोत्रा से गुजरते समय एक पेड़ के नीचे रुके थे। उसी वक्त बिजली गिरने से अनिल दत्तूजी ठाकरे और सौरभ गजानन ठाकरे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल वेदांत अनिल ठाकरे को हिंगनघाट के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक ही रात में हुई इन दो घटनाओं ने जिले में सुरक्षा मानकों और प्राकृतिक आपदा से बचाव के उपायों पर चिंता बढ़ा दी है।

Created On :   27 Sept 2025 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story