दीक्षांत समारोह: सेज विश्वविद्यालय, इन्दौर में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन

सेज विश्वविद्यालय, इन्दौर में पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन
यूजी, पीजी एवं पीएचडी के 500 को जीवन में कौशल एवं डिग्री का साथ

इंदौर। सेज विश्वविद्यालय, इन्दौर एवं मध्य भारत में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। सेज विश्वविद्यालय उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हुए, NACC (नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) से A+ ग्रेड की मान्यता प्राप्त कर चुका है, जो इसके शैक्षिक मानकों और सुविधाओं की उच्च गुणवत्ता को प्रमाणित करता है। विश्वविद्यालय का शैक्षिक कार्यक्रम छात्रों को उनके व्यावसायिक जीवन के लिए तैयार करने के साथ-साथ उन्हें सम्पूर्ण विकास के प्रति एक अनोखा एवं समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है, ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार, कार्यशालाएं, और सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं, जो छात्रों को अपने विचारों को व्यक्त करने और नवीनतम ज्ञान से अवगत कराने के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य के कई अवसर प्रदान करते हैं। इन विशेषताओं और गुणों के आधार पर सेज विश्वविद्यालय, इन्दौर में इस वर्ष पंचम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। जिसमें डी.लिट, पीएचडी, स्नातक, परास्नातक एवं की डिग्रियां प्रदान की गयी।

इस कार्यक्रम में 2024-25 के यूजी एवं पीजी के साथ ही 05 डी.लिट. एवं 35 पी.एच.डी. को उपाधियों से विभूषित किया जाएगा। जिसमें प्रबंधन, पत्रकारिता, विज्ञान प्रौद्योगिकी, कला, वाणिज्य, कृषि, डिजाइन फार्मास्यूटिकल, एडवांस कंप्यूटिंग, विधि जेैसे विषय शामिल किए।

सेज विश्वविद्यालय के चांसलर चांसलर माननीय - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं जीवन में ज्ञान का बेहतर उपयोग डिग्री के साथ करने की सीख दीं। उन्होंने अपने उच्च शैक्षिक मानकों, शोध के प्रति समर्पण, और छात्रों के समग्र विकास के प्रयासों के कारण NACC से A+ मान्यता प्राप्त की है। यह विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित और उन्नत शैक्षिक संस्थानों में से एक बन चुका है।

यहाँ शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को न केवल उत्कृष्ट अकादमिक प्रशिक्षण मिलता है, बल्कि वे समाज के सकारात्मक बदलाव में भी अपना योगदान देने के लिए प्रेरित हैं। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हर छात्र अपने करियर और जीवन में सफलता प्राप्त कर, देश-दुनिया में अपना एवं परिवार का नाम रोशन कर सके। इस समारोह के बाद हर विद्यार्थी का जीवन बदलेगा और वे सेज से प्राप्त ज्ञान, कौशल और समझ को देश की सेवा एवं नये भारत के निर्माण में लगायेंगे। सेज विश्वविद्यालय के चांसलर - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने इस विशेष कार्यक्रम में सभी डिग्री प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई संदेश दिया। सेज अपने स्टूडेंट्स को भविष्य में बेहतर कार्य और सफल होने के कई गुर बताए।

इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, महामहिम कंविदर गुप्ता उपराज्यपाल उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री ए. एस. किरण कुमार, अध्यक्ष पीआरएलएम - सदस्य स्पेस कमीशन, भारत सरकार विद्यार्थियों को संबोधित किया, साथ ही अतिथि विशिष्ट प्रो. खेमसिंह दहेरिया, अध्यक्ष, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, भोपाल भी अपना उद्बोधन दिया।

इस विशेष समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम कविंदर गुप्ता जी उपराज्यपाल लद्दाख उपस्थिति रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेज विश्वविद्यालय के चांसलर माननीय - इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने की। इस विशेष कार्यक्रम में सेज विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्राध्याकगण, शोधार्थी एवं शोधार्थी मौजूद रहे।

Created On :   15 Nov 2025 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story