देर रात टला बड़ा हादसा: चलती कार में लगी आग, कुछ ही मिनटों में जलकर हुई खाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्रेटन नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। अचानक एक चलती कार में आग लग गई। जिसके कुछ ही क्षणों में गाड़ी पूरी आग के हवाले हो गई। घटना के जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना शनिवार देर रात नॉलेज पार्क थाना इलाके की बताई जा रही है। जो ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रही थी। जानकारी के अनुसार, इस कार में तीन लोग सवार थे, जो फिलहाल सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
कैसी हुई घटना?
इस कार को चिराग चौहान का सख्श चला रहा था। वे शनिवार देर रात अपने दो साथियों के साथ नोएडा के लिए निकला। जैसे वह नॉलेज पार्क पहुंचा। उसकी गाड़ी में अचानक तारों के आपस में टकराने से आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद कार चालक अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से बाहर निकल गए। और इसके कुछ मिनटों में कार धू-धू कर जलने लगी। देखते ही देखते पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में आग लग गई। फिलाहाल दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
इससे पहले भी बस में लगी थी आग
इस घटना के पहले ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में सितंबर महीने में एक प्रइवेट बस में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी। इसके बाद बस ड्राइवर ने अपनी सुझबुझ से बस को साइड में रोका। और उसने बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली थी। गनीमत की बात यह रही कि उस वक्त बस में सवारियां ने बैठी थी। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेट की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया।
Created On :   16 Nov 2025 4:03 AM IST













