Delhi Terror Blast: मास्टरमाइंड उमर मोहम्मद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी के घर को IED से किया तबाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली टेरर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। धमाके को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में स्थित उसके घर को आईईडी की मदद से तबाह कर दिया है। आपको बता दें कि, उमर उर्फ उमर उल नबी वही आतंकी है जिसने फरीदाबाद से आ कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाला किले के पास विस्फोट को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल उसके परिवार से पूछताछ में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े -'जिस तरह नेहरू और इंदिरा गांधी को...', लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ करना शशि थरूर को पड़ा भारी, अब कांग्रेस सांसद ने सफाई में कही ये बात
4 शहरों में धमाके की थी साजिश
जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 संदिग्धों ने 4 जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की प्लानिंग की थी। उनकी प्लानिंग के मुताबिक, 2-2 के समूह में बंट कर 4 शहरों में ब्लास्ट को अंजाम देना था। सूत्रों का कहना है कि हर एक ग्रुप अपने साथ कई IED ले जाने की फिराक में था। मालूम हो कि, इस वक्त सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और जांच-पड़ताल में किसी तरह की कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़े -'BJP झूठ के बिना चुनाव नहीं जीत सकती', मतगणना से पहले पप्पू यादव का बड़ा आरोप, महागठबंध को लेकर क्या कहा?
सीएम अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया
दिल्ली आतंकी विस्फोट की घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या किसी भी धर्म में जायज़ नहीं है। कार्रवाई जारी है, जांच जारी रहेगी, लेकिन हमें एक बात याद रखनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी या आतंकवादियों से जुड़ा नहीं है। ये बस कुछ लोग हैं जिन्होंने हमेशा यहां की शांति और भाईचारे को बिगाड़ा है।
सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही विचारधारा से देखते हैं और सोचते हैं कि उनमें से हर एक आतंकवादी है, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाता है। इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें निर्दोष लोगों को इससे दूर रखना होगा।
Created On :   14 Nov 2025 8:03 AM IST













