Delhi Terror Blast: मास्टरमाइंड उमर मोहम्मद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी के घर को IED से किया तबाह

मास्टरमाइंड उमर मोहम्मद के खिलाफ बड़ा एक्शन, सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी के घर को IED से किया तबाह
दिल्ली टेरर ब्लास्ट का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले उमर मोहम्मद के लिफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने उसके घर को आईईडी से उड़ा दिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली टेरर ब्लास्ट मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। धमाके को अंजाम देने वाले आतंकी डॉ. उमर मोहम्मद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में स्थित उसके घर को आईईडी की मदद से तबाह कर दिया है। आपको बता दें कि, उमर उर्फ उमर उल नबी वही आतंकी है जिसने फरीदाबाद से आ कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लाला किले के पास विस्फोट को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल उसके परिवार से पूछताछ में जुटी हुई है।

4 शहरों में धमाके की थी साजिश

जांच एजेंसी के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, 8 संदिग्धों ने 4 जगहों पर सिलसिलेवार विस्फोट करने की प्लानिंग की थी। उनकी प्लानिंग के मुताबिक, 2-2 के समूह में बंट कर 4 शहरों में ब्लास्ट को अंजाम देना था। सूत्रों का कहना है कि हर एक ग्रुप अपने साथ कई IED ले जाने की फिराक में था। मालूम हो कि, इस वक्त सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और जांच-पड़ताल में किसी तरह की कसर छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

सीएम अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया

दिल्ली आतंकी विस्फोट की घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है। निर्दोष लोगों की इतनी बेरहमी से हत्या किसी भी धर्म में जायज़ नहीं है। कार्रवाई जारी है, जांच जारी रहेगी, लेकिन हमें एक बात याद रखनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर का हर निवासी आतंकवादी या आतंकवादियों से जुड़ा नहीं है। ये बस कुछ लोग हैं जिन्होंने हमेशा यहां की शांति और भाईचारे को बिगाड़ा है।

सीएम अब्दुल्ला ने आगे कहा कि जब हम जम्मू-कश्मीर के हर निवासी और हर कश्मीरी मुसलमान को एक ही विचारधारा से देखते हैं और सोचते हैं कि उनमें से हर एक आतंकवादी है, तो लोगों को सही रास्ते पर रखना मुश्किल हो जाता है। इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, लेकिन हमें निर्दोष लोगों को इससे दूर रखना होगा।

Created On :   14 Nov 2025 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story