Air Pollution: 'सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद लें, मास्क पर्याप्त नहीं', दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर SC की टिप्पणी

सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद लें, मास्क पर्याप्त नहीं, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर SC की टिप्पणी
दिल्ली वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को टिप्पणी की है। अदालत ने कहा कि वकीलों को सुनवाई के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद लेनी चाहिए। केवल मास्क पर्याप्त नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। एक ओर कक्षा पांच तक स्कूल बंद करने, वर्क फ्रॉम होम और कंस्ट्रक्शन कार्यों को बैन करने जैसे अहम फैसले लिए गए तो दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने भी अब इस मामले पर टिप्पणी की है। उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार (13 नवंबर) को दिल्ली की हालत को 'काफी गंभीर' बताया है। इसी के साथ जस्टिस अतुल एस चंद्रकूर और पीएस नरसिम्हा की बेंच ने वकीलों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए सुनवाई में मौजूद रहने की बात कही।

न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस नरसिम्हा ने बोला कि स्थिति काफी गंभीर है। आप सभी यहां क्यों मौजूद हैं? इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारे पास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा है। सभी लोग इसका इस्तेमाल करें। इसके बाद सीनियर एड्वोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि हम मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। कपिल सिब्बल की बात सुनने के बाद जस्टिस नरसिम्हा ने कहा कि मास्क पर्याप्त नहीं है। हम इस बारे में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे।

नएडा में 414 एक्यूआई

आपको बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को नोएडा में 414 और ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर 398 तक दर्ज किया गया। इसके अलावा गुरुग्राम में एक्यूआई 365 तक पहुंच गया था।

कहां कितना एक्यूआई?

अलीपुर- 431

आनंद विहार- 438

अशोक विहार- 439

चांदनी चौक- 449

द्वारका सेक्टर 8- 422

आईटीओ- 433

जहांगीरपुरी- 446

आरके पुरम- 432

रोहिणी- 442

Created On :   13 Nov 2025 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story