- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संदीपनी विद्यालय ने जिला स्तरीय...
Panna News: संदीपनी विद्यालय ने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में मारी बाजी

Panna News: शासकीय संदीपनी विद्यालय ककरहटी के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान वाटिका, सामूहिक गायन, कला उत्सव पेंटिंग और नाट्य प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुन्देला के कुशल नेतृत्व व वरिष्ठ शिक्षक प्रशांत यादव के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी सभी विधाओं में संदीपनी विद्यालय अव्वल रहा था। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं अब जबलपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने में सालनी अग्रवालए डॉ. ज्योति खरे, वेदिका मिश्र और शैला सिद्धकी का विशेष योगदान रहा। सफलता से उत्साहित बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय परिवार के के एल. वर्मा, मनीष अवस्थी, रमाकांत मिश्र, देवकरण त्रिपाठी, शशी पाण्डेय, राजन सैनी, शैलेन्द्र वाल्मीक और संदीप मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
Created On :   28 Sept 2025 5:32 PM IST