- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु...
पन्ना: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा उत्सव
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सलेहा सहित क्षेत्र में शिष्यों द्वारा अपने गुरु महाराज जी के यहां जाकर धार्मिक परंपरा अनुसार गुरु का पूजन कर आशीर्वाद लिया गया। इसी तरह ग्राम सलेहा निवासी शंखपाणि गर्ग शास्त्री जी के यहां भी सुबह से ही शिष्यों द्वारा घर पहुंच कर गुरुजी का फूल-माला, तिलक से पूजन कर अंग वस्त्र, फल प्रदान किया गया और शिष्यों द्वारा गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान गुरूजी द्वारा परिसर पर रामायण पाठ, धार्मिक भजन, कीर्तन सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसके उपरांत सभी शिष्यों द्वारा द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।
यह भी पढ़े -चोरी का खुलासा किये जाने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
इस कार्यक्रम में सलेहा, नागौद, सतना, रीवा, पन्ना सहित स्थानों के शिष्य मंडल उपस्थित रहा। इस दौरान शंखपाणि गर्ग ने कहा कि यह बहुत प्राचीन परंपरा है कि गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शिष्य अपने गुरूओं का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और धार्मिक परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस संसार में गुरु से ही व्यक्ति को ज्ञान प्राप्त होता है चाहे वह कोई भी गुरु हो और जिस रूप में शिक्षा प्राप्त होए वह गुरु कहलाता है।
यह भी पढ़े -ढाबा में काम करने वाले अज्ञात अधेड़ मजदूर की मौत, पुलिस को बिना सूचना दिए जलाया गया शव
Created On :   22 July 2024 1:06 PM IST