पन्ना: भाईयों के बीच विवाद में दोनों पक्षों से मारपीट

भाईयों के बीच विवाद में दोनों पक्षों से मारपीट
  • पन्ना शहर के रानीबाग स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल के पास
  • भाईयों के बीच विवाद में दोनों पक्षों से मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के रानीबाग स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल के पास निवासरत एक परिवार में दो भाईयों के बीच कर्ज की लेनदारी को लेकर हुए विवाद में एक-दूसरे के साथ मारपीट किए जाने की घटना सामने आई है। घटना विवाद को लेकर दोनों भाईयों द्वारा एक-दूसरे के विरूद्ध थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। राहुल पिता द्वारपाल कुशवाहा उम्र २६ वर्ष द्वारा बडे भाई जीतेन्द्र कुशवाहा के विरूद्ध कोतवाली पन्ना में जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें फरियादी राहुल ने बताया कि दिनांक १३ जून को उसका भाई जीतेन्द्र कुशवाहा शराब के नशे में आया और पुराने कर्ज की बात को लेकर विवाद करते हुए उसे गालियां दी मना करने पर मुंह से अंगूठे गदेली तथा गर्दन के पीछे काट लिया जिससे खून निकल आया।

यह भी पढ़े -३० जून से पूर्व जिले के किसान ऋण अदा कर समितियों से प्राप्त करें खाद-बीज, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ ने दी प्रगति की जानकारी

चिल्लाने पर घर के लोगों ने बीच-बचाव कर अलग किया तो भाई जीतेन्द्र बोला कि कर्ज का रूपए नहीं दिया तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। वहीं बडे भाई जीतेन्द्र कुशावहा के विरूद्ध जो रिपोर्ट दर्ज कराई गई है उसमें फरियादी ने बताया कि दिनांक १३ जून २०२४ को करीब ११ बजे से राहुल ने उससे कहा कि दो लाख रूपए का कर्जा है उसे तुम चुका लो तो उसने कहा कि कर्जा तुम्हारा है तुम ही चुकाओ। इसी बात को लेकर राहुल द्वारा गालियां दी गई तथा मना करने पर उसने लिपटकर उसके साथ मारपीट की। घर के लोगो ने बीच-बचाव किया तब राहुल कह रहा था कि अगर कर्ज नहीं चुकाया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट आरोपी राहुल के विरूद्ध भी आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत प्र्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

यह भी पढ़े -घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से चोरी किया गया समान भी बरामद

Created On :   15 Jun 2024 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story