पन्ना: कृषि महाविद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय फल दिवस

कृषि महाविद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय फल दिवस
  • कृषि महाविद्यालय पन्ना में १ जुलाई को अंतराष्ट्रीय फल दिवस
  • कृषि महाविद्यालय में मनाया गया अंतराष्ट्रीय फल दिवस

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कृषि महाविद्यालय पन्ना में १ जुलाई को अंतराष्ट्रीय फल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रांरभिक परिचय महाविद्यालय के अतिथि विद्वान डॉ. अविनाश शर्मा ने दिया। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष १ जुलाई को अंतराष्ट्रीय फल दिवस मनाया जाता है। लोगों को फलों और सब्जियों के साथ भोजन ग्रहण करने हेतु एकत्रित किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक वर्ष की थीम स्मार्ट पोषण, भोजन एक कला है। यह दिवस वर्ष २००७ में बर्लिन जर्मनी में शुरू किया गया था। कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री शाताब्दी दास अतिथि विद्वान द्वारा किया गया। प्रथम वर्ष के छात्र सुयश खरोलिया, अमन सिंह, धर्मेन्द्र यादव, हर्षित नामदेव, सुमित ने अपने पंसदीदा फलों पर भाषण दिए। इसके पश्चातसुश्री शताब्दी दास द्वारा फल दिवस से संबंधित एक सामूहिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवायी गयी।

यह भी पढ़े -नगर परिषद में आयोजित हुआ सफाई कामगार सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

इस प्रतियोगिता में छात्र सुयश खरोलिया को प्रथम, अमन सिंह को द्वितीय एवं प्रदीप यादव को तृतीय पुरूस्कार प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विजय कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल विद्यार्थियों को अपने ज्ञान और कौशल सांझा करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें कृषि और फल उत्पादन के क्षेत्र में नए दृष्टिकोण और संभावनाओं से भी अवगत कराते हैं। डॉ. यादव द्वारा यह भी बताया गया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा। जिससे छात्र-छात्रा और अधिक प्रेरित और जागरूक हो सकेंगे। अंत में फल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अतिथि विद्वानों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा अमरूद एवं जामुन के फल वृक्षों का पौध रोपण किया गया।

यह भी पढ़े -आम जन तक पहुँचाएं नए स्वरूप में लागू किए गए कानून की जानकारियाँ: मुख्यमंत्री

Created On :   2 July 2024 10:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story