पन्ना: उत्साहपूर्वक मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती

उत्साहपूर्वक मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती

डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वामी विवेकानंद आटीआई में भगवान विश्वकर्मा की जयंती आज १७ सितम्बर को उत्साहपूर्वक मनाई गई। जयंती कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह, विशिष्ट अतिथि दिनेश प्रताप सिंह, राजेश आरख ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए पूजा अर्चना की गई। जयंती के अवसर पर आटीआई की मशीनों और औजारों की पूजा अर्चना की गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज नारायण सिंह द्वारा बताया गया कि भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि के शिल्पकार तथा दुनिया के पहला इंजीनियर माना जाता है। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि जयंती के आयोजन का उद्देश्य उद्योग के कारीगरों, इंजीनियरों और श्रमिकों के कौशल और शिल्प कौशल को सम्मानित करना है। आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन धीरज सेन प्राचार्य आईटीआई द्वारा किया गया।

Created On :   18 Sep 2023 11:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story