Panna News: सड़क किनारे लगा जानलेवा विद्युत का खंभा, हादसों के बावजूद भी जिम्मेदार बेखबर

सड़क किनारे लगा जानलेवा विद्युत का खंभा, हादसों के बावजूद भी जिम्मेदार बेखबर
पहाडीखेरा से ०१ किलोमीटर दूर मझगवां मार्ग में ठीक सडक़ के किनारे लगा विद्युत का खंभा हादसों का कारण बना हुआ है और समय-समय पर हुई दुर्घटनाओ में अब तक पांच लोगों की जानें जा चुकी है। इसके बावजूद विद्युत खंभे को वहां से शिफ्ट कर दूर लगाये जाने को लेकर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Panna News: पहाडीखेरा से ०१ किलोमीटर दूर मझगवां मार्ग में ठीक सडक़ के किनारे लगा विद्युत का खंभा हादसों का कारण बना हुआ है और समय-समय पर हुई दुर्घटनाओ में अब तक पांच लोगों की जानें जा चुकी है। इसके बावजूद विद्युत खंभे को वहां से शिफ्ट कर दूर लगाये जाने को लेकर विद्युत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। बडी देविन के समीप सडक़ मार्ग से लगे खंभे की वजह से अभी तक जो दुर्घटनाए हुई है उन दुर्घटनाओं में दो पहिया वाहन चालकों के वाहन जरा सी चूक होने पर विद्युत खंभे से टकरा जाते है और हादसे हो रहे है। खंभे की वजह से पिछले १२ साल से दुर्घटनायें हो रहीं है और इतने लंबे समय से हर बार दुर्घटनाओं के बाद इस खंभे को हटाए जाने को लेकर लोगों द्वारा जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित किया जाता रहा है परंतु कार्रवाही नहीं हुई है। अवगत हो कि पहाडीखेरा-मझगवां मार्ग चित्रकूट से जुडा होने की वजह से सबसे व्यस्तम सडक़ मार्ग है और नियमित रूप से दो पहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही होती है।

हाई वोल्टेज विद्युत लाइन पहाडीखेरा से दिया की लाइन का विद्युत खंभा है अभी तक जो दुर्घटनाए हुई गनीमत इस बात की रही कि विद्युत का खंभा नहीं टूटा जिसके चलते बडा हादसा नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि रात्रि में अंधेरा रहता है और वाहन चालक कई बार खंभे होने की स्थिति को लेकर भ्रमित हो जाते है और जरा सी चूक होने पर दुर्घटनायें हो रही है। चार माह पहले इस खंभे से टकराकर बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। क्षेत्रवासियो ने प्रशासन एवं विद्युत विभाग से अनुरोध किया है कि सडक़ के ठीक किनारे लगे विद्युत खंभे को शिफ्ट किया जाये।


Created On :   5 Jan 2026 1:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story