- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- साप्ताहिक बाजार में घूमते हुए अवारा...
Panna News: साप्ताहिक बाजार में घूमते हुए अवारा बैल, वृद्ध महिला पर अवारा बैल ने किया हमला

By - Desk Author |28 Dec 2025 1:43 PM IST
कस्बे के साप्ताहिक बाजार में आवारा मवेशियों से राहगीरों और दुकानदारों को खासी परेशानी हो रही है। शनिवार को हाट बाजार में खरीददारी के लिए आई एक वृद्ध महिला को बाजार में घूम रहे साड़ ने उठाकर पटक दिया। वह तो गनीमत रही कि वृद्ध महिला को ज्यादा चोट नहीं आई।
Panna News: कस्बे के साप्ताहिक बाजार में आवारा मवेशियों से राहगीरों और दुकानदारों को खासी परेशानी हो रही है। शनिवार को हाट बाजार में खरीददारी के लिए आई एक वृद्ध महिला को बाजार में घूम रहे साड़ ने उठाकर पटक दिया। वह तो गनीमत रही कि वृद्ध महिला को ज्यादा चोट नहीं आई। साप्ताहिक बाजार में दुकानदारी के लिए आए दुकानदारों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी खाने-पीने की सामग्री बेंचने वाले और सब्जी विक्रेताओं को होती है। बड़ा बाजार से लेकर बस स्टैंड तक दर्जनों आवारा मवेशी बाजार परिसर में अव्यवस्था फैलाते देखे जाते हैं। कई बार गाड़ी की डिग्गी और ग्राहकों के थैलों में झपट्टा मार कर यह मवेशी खाद्य सामग्री बिखराते देखे जा सकते हैं।
Created On :   28 Dec 2025 1:43 PM IST
Next Story













