Panna News: कालेज चलो अभियान के लिए महाविद्यालय का स्टाफ पहुंचा संदीपनी विद्यालय

कालेज चलो अभियान के लिए महाविद्यालय का स्टाफ पहुंचा संदीपनी विद्यालय
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ की प्रवेश प्रक्रिया प्र्रारंभ होने के पहले कालेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से विद्यालय में १२वीं में अध्ययन कर रहे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालयो में प्रवेश के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Panna News: उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र २०२५-२६ की प्रवेश प्रक्रिया प्र्रारंभ होने के पहले कालेज चलो अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के माध्यम से विद्यालय में १२वीं में अध्ययन कर रहे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालयो में प्रवेश के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय शाहनगर के प्राचार्य श्रीमती रजनी सोनी के निर्देशन में महाविद्यालय का स्टाफ अतिथि विद्वान सुखेन्द्र गुप्ता के साथ संदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचा जहां पर विद्यालय प्राचार्य और शिक्षकों से सम्पर्क कर विद्यालय में कक्षा १२वीं में पढऩे वाले छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित कर मार्गदर्शन दिया गया।

छात्रों को उच्च शिक्षा के तहत महाविद्यालयो में दाखिले के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही पाठयक्रमों की जानकारी दी गई तथा करियर के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान शासन की योजनाओ छात्रवृत्ति के बारे में अवगत कराया गया साथ ही साथ खेलकूद एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियां वर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई साथ ही छात्रों राष्ट्रीय शिक्षा नीति वर्ष २०२० के संबंध में भी अवगत कराया गया।


Created On :   28 Dec 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story