Panna News: महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पवई में सांसद खेल प्रतियोगिता 14 व 15 दिसम्बर को

महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पवई में सांसद खेल प्रतियोगिता 14 व 15 दिसम्बर को
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्राचीनतम खेल और खेलों के प्रति जागरूकता उत्साह एवं युवाओं में खेल भावना की वृद्धि छात्र-छात्राओं एवं युवाओं में अनुशासन एवं फिट इंडिया के लिए सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसम्बर 2025 को महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पवई में किया जा रहा है।

Panna News: ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्राचीनतम खेल और खेलों के प्रति जागरूकता उत्साह एवं युवाओं में खेल भावना की वृद्धि छात्र-छात्राओं एवं युवाओं में अनुशासन एवं फिट इंडिया के लिए सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता 14 एवं 15 दिसम्बर 2025 को महाराजा छत्रसाल स्टेडियम पवई में किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव की आवश्यक व्यवस्थाओं तैयारी एवं अंतिम रूपरेखा तैयार करने पन्ना जिला प्रभारी सुशील त्रिपाठी भाजपा जिला महामंत्री 11 दिसंबर 2025 गुरुवार को पवई पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों समाजसेवी नव्या को खेलों के प्रति जागरूक एवं और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर कार्य विभाजन और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुश्री निधि पटेरिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी आनंद मिश्रा, एसडीएम पवई सुश्री समीक्षा जैन, तहसीलदार पवई त्रिलोक सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पवई सुश्री नम्रता जैन, खेल प्रभारी विवेक शंकर सिंह, विधानसभा पवई संयोजक गुड्डु चौबे, मधु गुलाब सोनी, चंद्रभूषण गौतम, बालकृष्ण शुक्ला, अजित कुमार जैन पत्रकार, कमलेश तिवारी जनपद सदस्य, अरुण नगायच पार्षद, राजेंद्र कुमार मिश्रा कृष्णगढ़, संतोष सिंह यादव गुनौर, हरिराम पटेल, प्रदीप पटेल, एडवोकेट भारत कुमार पाण्डेय, रुद्र प्रताप बागरी पार्षद, प्रतीक ताम्रकार महामंत्री मंडल पवई, सत्यपाल सिंह, विनीत कुमार नामदेव नगर परिषद पवई, प्राचार्य संतोष कुमार गौतम, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार पटेल, शिक्षक बृजेश अर्गल, श्रीकांत पटेल, रघुवीर तिवारी, शिवसागर कुमार मुकेश कुमार बढौलिया, श्रीमती प्रीति चौरसिया शिक्षक सहित जागरूक और खेल प्रेमी नवयुवकों के साथ बैठकर सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता संपन्न कराने विचार विमर्श किया गया।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाजपा जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने बताया कि सांसद विष्णु दत्त शर्मा १4 दिसंबर 2025 रविवार को पवई में खेल प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। खेल महोत्सव प्रतियोगिता में शाहनगर रैपुरा, मोहन्द्रा, सिमरिया, बिसानी कल्दा क्षेत्र के ऐसे छात्र-छात्राएं एवं नवयुवक जिनका लगाव खेल की तरफ है उन्हें इस प्रतियोगिता में शामिल होने की पात्रता है प्रथम दिन 14 दिसंबर को कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, कुश्ती खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा। 15 दिसंबर सोमवार को लांग जम्प, हाई जम्प, खो-खो, भाला फेंक, गोला फेंक, दौड़, एथलेटिक्स के अंतर्गत आने वाले खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाएगा।

Created On :   12 Dec 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story