- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तहसीलदार पहुंचे खाद वितरण केंद्र,...
Panna News: तहसीलदार पहुंचे खाद वितरण केंद्र, किसानों से की मुलाकात

Panna News: रबी सीजन की बुवाई के चलते खाद की बढ़ती मांग को देखते हुए तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बुधवार दोपहर खाद वितरण टोकन केंद्र व गोदाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान किसानों ने बताया कि टोकन कटने के बाद गोदाम से खाद मिलने में एक-दो दिन का समय लगता है। तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने किसानों को आश्वस्त किया कि शासन स्तर पर खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और हर किसान को उसकी जरूरत के अनुसार खाद समय पर मिलेगा। भीड़ और अव्यवस्था को रोकने के लिए टोकन एक स्थान से तथा खाद वितरण दूसरे केंद्र से किया जा रहा है जिससे लाइन नियंत्रित रहती है और किसानों को आसानी से खाद मिल सके।
गोदाम निरीक्षण के दौरान भी किसानों ने बताया कि टोकन के आधार पर व्यवस्थित लाइन बनाकर खाद वितरण किया जा रहा है। किसान संत राम पटेल ने बताया कि यूरिया का टोकन कल कटवाया था आज खाद उपलब्ध हो गया। वहीं जमुना कुशवाहा ने बताया कि डीएपी की पर्ची कटवाने के अगले दिन उन्हें खाद मिल गया है। तहसीलदार ने किसानों से अनावश्यक खाद का स्टॉक न करने की अपील करते हुए कहा कि गोदामों में पर्याप्त खाद उपलब्ध है और किसी किसान को परेशानी नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बुवाई एवं फसल प्रबंधन किसानों की प्राथमिकता है और प्रशासन किसानों की जरूरतों के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
Created On :   12 Dec 2025 2:15 PM IST














