पन्ना: वृद्ध दिव्यांग पिता के साथ पुत्र ने की मारपीट

वृद्ध दिव्यांग पिता के साथ पुत्र ने की मारपीट
  • जिले के बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत ग्राम उमरी में
  • वृद्ध दिव्यांग पिता के साथ पुत्र ने की मारपीट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के बृजपुर थाना की पहाडीखेरा चौकी अंतर्गत ग्राम उमरी में पुत्र द्वारा पिता के साथ घसीटकर डण्डे से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी चुन्नीलाल पिता स्वर्गीय रामदेव लोधी उम्र ७५ वर्ष द्वारा घटना की रिपोर्ट करते हुए चौकी पुलिस को बताया कि उसके दो पुत्र है जो उससे अलग रहते है वह दिव्यांग है बडा लडक़ा ससुराल गया था। उसने ग्राम खनगढ से श्री प्रजापति से ईंटा खरीदा था जिस पर ५ हजार रूपए उधार है जो बाद में दे दूँगा इसी बात को लेकर छोटे पुत्र राकेश द्वारा दिनांक २९ अप्रैल को सुबह ११ बजे गालियां देनी शुरू कर दी मना किया तो कमरे में घसीटकर एवं डण्डे से मारपीट की है जिससे चोटे आई हैं। छोटा लडक़ा कह रहा था कि यदि मेरे पैसे नहीं दिए तो जान से खत्म कर दूंंगा। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी राकेश लोधी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -कायस्थ समाज परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का करेगा सम्मान

Created On :   1 May 2024 10:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story