पवई: गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ हुआ भगवान गणेश जी का विसर्जन

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ हुआ भगवान गणेश जी का विसर्जन

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। गणेश उत्सव का आरंभ गणेश चतुर्थी से होता है और यह दस दिनों तक चलता है। अनंत चतुर्दशी के दिन इस दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन हुआ। गणेश प्रतिमाओं को पवित्र नदियों तालाबों व अन्य जलाशयों में विसर्जित किया गया। इसी कड़ी में पवई क्षेत्र सहित नगर में भी गणेश उत्सव की धूम रही लोगों द्वारा अपने-अपने घरों एवं पंडालो में दस दिनों तक गणेश प्रतिमाओं की पूजा अर्चना बड़े श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ की गई। गुरूवार को नगर से बहने वाली पवित्र पतने नदी में दोपहर से ही नगरवासियों के द्वारा घरों एवं पंडालों में विराजित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस दौरान नदी तालाबों के किनारों पर प्रशासन के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Created On :   30 Sep 2023 6:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story