पवई: उत्साह के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

उत्साह के साथ मनाई गई भगवान विश्वकर्मा जयंती

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। विश्वकर्मा समाज द्वारा रविवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के उपलक्ष्य में नगर में गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर में जगह-जगह नगरवासियों के द्वारा स्वागत किया गया। बाहर से आए कलाकारों के द्वारा श्रीराधा कृष्ण की सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई उनका मनमोहक नृत्य शोभायात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा। नगर के बाद शोभायात्रा माता कलेही मंदिर पहुंची जहां भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। समाज के लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए आपसी सामंजस्य एवं एक दूसरे में सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा को विश्वकर्मा धर्मशाला का निर्माण कराए जाने ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान निर्भय विश्वकर्मा, सोने लाल, देशराज, कुंजबिहारी, रामकिशन, अशोक, सुभाष, आशीष, बृजेश, भगवत, नरेश विश्वकर्मा सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

Created On :   18 Sep 2023 10:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story