पवई: नवभारत साक्षरता परीक्षा संपन्न

नवभारत साक्षरता परीक्षा संपन्न

डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पवई विकासखंड के अंतर्गत 13 जन शिक्षा केंद्र के 287 परीक्षा केन्द्रों में 4500 नव साक्षरों द्वारा परीक्षा दी गई। विकासखंड साक्षरता समन्वयक रमेश प्रजापति द्वारा बताया गया कि विकासखंड की सभी जन शिक्षक केन्द्रों में अलग-अलग टीम बनाकर परीक्षा की निगरानी की गई तथा प्रत्येक सामाजिक चेतना केन्द्रों पर आयोजित की परीक्षाओं का अवलोकन किया गया। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले साक्षरों को बड़े उत्साह एवं आनंद पूर्वक परीक्षा देकर अपने-अपने घर को गए और सभी साक्षरों में उत्साह दिखा। मुकेश पाठक साक्षरता सह समन्यवयक रमेश प्रजापति विकासखंड सह समन्यवयक द्वारा सामाजिक चेतना केंद्र नारायनपुरा, खारा, मनकी आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं राष्ट्रीय मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति परीक्षा सेंटर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 368 छात्रों में से 305 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं नवभारत साक्षरता परीक्षा जेएसके कन्या पवई के 21 केन्द्रों पर सम्पन्न हुई। जिसका पन्ना जिसमें सत्येंद्र सिंह परिहार, हरिराम माली, विकासखंड पवई से इंद्रभान बागरी, बीआरसी पवई सहायक रामभुवन बागरी, केंद्र अध्यक्ष मोहम्मद राजा खान, प्रचार एवं सह समन्वयक कपिल देव बागरी, विकासखंड सह समन्वयक रमेश कुमार प्रजापति, रघुवीर तिवारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

Created On :   25 Sep 2023 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story