- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- शिविर में अधिकारियों ने किया...
पन्ना: शिविर में अधिकारियों ने किया रक्तदान
By - Bhaskar Hindi |28 Sept 2023 10:30 AM
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में आए दिन गर्भवती महिलाओं को रक्त की समस्या से जूझना पडता है। कभी-कभी रक्त की कमी वाली गर्भवती महिलाओं को अपनी जान गवानी पड जाती है। जिसके लिए बुधवार को रक्तदान शिविर लगाकर 10 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त डोनेट करने वालों में एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, रेजर नीतेश पटेल, दिनेश राठौर, आयुष रैकवार, शशिकांत पटेल, कामराज पटेल, राममूर्ति, सीता सिंगरौल, मनीष पाण्डेय सहित युवाओं ने इस पुनीत कार्य में सहयोग किया गया। बीएमओ डॉ. ओमहरि शर्मा ने बताया की जो रक्त एकत्रित किया उसे पन्ना ब्लड बैक में रखा जायेगा। जरूरतमंत महिलाओं को काम आयेगा उक्त शिविर में डॉ. एम.एल. चौधरी, प्रमोद नगायच, राजू रैकवार, अनु बागरी, जगत प्रजापति व सत्यम खटीक का विशेष सहयोग रहा।
Created On : 28 Sept 2023 10:30 AM
Next Story