Pune City News: 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार मेट्रो के खंभे से टकराई, तीन युवकों की मौत

150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कार मेट्रो के खंभे से टकराई, तीन युवकों की मौत
  • बंडगार्डन मेट्रो स्टेशन के नीच हुआ हादसा
  • मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल, ड्रंक एंड ड्राइव का शक

भास्कर न्यूज, पुणे। कोरेगांव पार्क क्षेत्र में रविवार सुबह 4.45 बजे बंडगार्डन मेट्रो स्टेशन के नीचे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार पोलो कार अनियंत्रित होकर सीधे मेट्रो के खंभे से जा टकराई। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि कार की रफ्तार करीब 150 किमी प्रति घंटा रही होगी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवकों की मौत हो गई। कार के अंदर से शराब की बोतल बरामद हुई है जिससे ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर भी जांच जारी है। तीनों के ब्लड सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

इस दर्दनाक हादसे में यश प्रसाद भंडारी (23, निवासी थेरगांव, पिंपरी चिंचवड़), ऋत्विक उर्फ ओम विनायक भंडारी (23, निवासी पिंपरी गांव) और खुशवंत किशोर टेकवानी (19, निवासी बीड) की मौत हुई। यश और ऋत्विक चचेरे भाई थे। ऋत्विक ने एमबीए (फाइनेंस) की पढ़ाई की थी और एक निजी कंपनी में काम करता था, जबकि यश एक आईटी कंपनी में कार्यरत था। खुशवंत एमआईटी कॉलेज में बी.टेक का छात्र था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि खुशवंत का दोनों से परिचय कैसे हुआ और वे तीनों एक साथ कहां से निकले थे। कार में आगे की सीट पर यश और ऋत्विक बैठे थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पीछे की सीट पर बैठे खुशवंत में कुछ हलचल दिखाई दी। उसे तत्काल ससून अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मां को कहा था पार्टी में जा रहा हूं

पुलिस निरीक्षक संगीता जाधव के अनुसार, यश ने रात करीब 10 बजे अपनी मां को बताया था कि वह पार्टी में जा रहा है, लेकिन उसके पिता को इस बात की जानकारी नहीं थी। वह अपने चचेरे भाई ऋत्विक के साथ निकला था जबकि खुशवंत को कहां से साथ लिया गया यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस यह जांच कर रही है कि तीनों ने पार्टी कहां की थी? क्या उन्होंने वहां शराब पी थी और बंडगार्डन की ओर क्यों जा रहे थे? यश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जबकि ऋत्विक की एक बहन है। खुशवंत के माता-पिता बीड से पुणे पहुंचे। बेटे का शव देखकर वे बेहोश हो गए।

Created On :   3 Nov 2025 3:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story