- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- दंडात्मक कार्रवाई से नाराज युवकों...
Pune City News: दंडात्मक कार्रवाई से नाराज युवकों ने यातायात पुलिस हवलदार से की मारपीट

भास्कर न्यूज, पुणे । सिंहगढ़ रोड स्थित धायरी फाटा चौक पर दंडात्मक कार्रवाई करने पर गुस्साए तीन युवकों ने यातायात शाखा के एक पुलिस हवलदार के साथ मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम लकी गौरव आनंद (उम्र 21), साहिल प्रकाश चिकणे और श्रावण रमेश हिरवे हैं। इस संबंध में यातायात पुलिस हवलदार राजेंद्र सेंगर ने नऱ्हे पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के अनुसार, हवलदार सेंगर सिंहगढ़ रोड यातायात शाखा में तैनात हैं। मंगलवार, 30 दिसंबर शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपी एक ही दोपहिया वाहन पर तीन सवार (ट्रिपल सीट) होकर धायरी फाटा चौक से गुजर रहे थे। नियम उल्लंघन पाए जाने पर सेंगर ने उन्हें रोका और दंडात्मक कार्रवाई की।
कार्रवाई से नाराज आरोपियों ने हवलदार से बहस शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी हिरवे ने सेंगर को थप्पड़ मारा, जबकि तीनों ने शोर-शराबा करते हुए उनकी सरकारी वर्दी फाड़ दी। इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मालुसरे कर रहे हैं।
कार्रवाई के लिए ‘बॉडी कैमरे’ अनिवार्य
यातायात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सड़क पर कार्रवाई के दौरान बॉडी कैमरे इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। यातायात शाखा में उपलब्ध बॉडी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने हाल ही में और बॉडी कैमरे खरीदे जाने की जानकारी दी है।
पिछले एक वर्ष से यातायात पुलिस ने अनुशासनहीन वाहन चालकों के खिलाफ प्रत्यक्ष कार्रवाई पर जोर दिया है। इस अवधि में करीब 18 लाख वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जबकि अब तक 54 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है।
Created On :   31 Dec 2025 4:13 PM IST












